बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान पिछले दिनों से लाइमलाइट से दूर हैं। हालांकि एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं और फैन्स से कनेक्ट रहने के लिए तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं। जरीन को अक्सर अपने फैमिली के साथ ऑउटिंग करते हुए भी स्पॉट किया जाता है। सोमवार को जरीन खान अपने परिवार के साथ एक रेस्टोरेंट में स्पॉट की गई थीं। अपने परिवार के संग क्लालिटी टाइम स्पेंड कर रहीं एक्ट्रेस को गुस्सा उस वक्त आ गया जब उनकी टेबल के पास बैठा एक शख्स फोटो खिंचने लगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह घटना जुहू के तारा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट की बताई जा रही है। जरीन उस शख्स पर प्राइवेसी में अड़चन बनने के कारण भड़क उठी। इसके अलावा उन्होंने शख्स के द्वारा ली गई तस्वीरों को भी डिलीट करवाया। बता दें कि जरीन खान पिछले दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थीं। बी-टाउन में ऐसी अफवाह थी कि जरीन खान पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां को डेट कर रही हैं। हालांकि ट्विटर पर जरीन ने इन खबरों को बकवास करार दिया था।

करियर की बात करें तो जरीन खान को आखिरी बार विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1921’ में देखा गया था। फिल्म में जरीन के अपोजिट करण कुंद्रा नजर आए थे। ‘1920’ फ्रैंचाइजी के तहत बनी चौथी सीरीज लोगों को प्रभावित कर पाने में असफल साबित हुई थी। फिल्म को क्रिटिक्स और पब्लिक दोनों के ही निगेटिव कमेंट्स मिले थे। यही कारण है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम साबित हुई थी। इसके अलावा जरीन खान को पॉपुलर रियलिटी शो ‘एमटीवी ट्रोल’ पुलिस में भी देखा जा चुका है।

Happy Birthday Aishwarya Rai: कामयाबी के साथ ऐश्वर्या को मिला कुछ ऐसा भी जिसे वो कभी नहीं करना चाहेंगी याद