विक्की कौशल (Vicky Kaushal) और सारा अली खान (Sara Ali khan) की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ बीते दिन यानी कि 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया है। ऑनस्क्रीन नई जोड़ी को दर्शकों ने भी काफी पसंद किया है। इनकी केमिस्ट्री ने ऑडियंश का दिल जीत लिया है। ऐसे में फिल्म ने पहले दिन शानदार कमाई भी की है। 40 करोड़ के बजट में बनी फिल्म की ओपनिंग को लेकर कहा जा रहा है कि ये काफी बेहतरीन रही है।

कम बजट की फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी शानदार ओपनिंग की है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, मूवी की पहले दिन की कमाई को लेकर कहा जा रहा है कि इसने 5 से 5.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। हालांकि, अभी ये आनुमानित आंकड़े हैं। इसके साथ ही ट्रेड एनालिस्ट के हवाले से कहा जा रहा है कि फिल्म की कमाई में रात के शो में बढ़ोत्तरी मिल सकती है। वहीं, वीकेंड पर भी इसके अच्छी कमाई की उम्मीद जताई जा रही है। फिल्म की रिलीज से पहले इसके ट्रेलर वीडियो को दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया गया था।

विक्की कौशल और सारा की है एकदम फ्रैश जोड़ी

आपको बता दें कि फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में विक्की कौशल और सारा अली खान की एकदम फ्रैश जोड़ी है। इस नई जोड़ी की केमिस्ट्री पर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं। इसमें उनके अलावा ईनामउलहक, नीरज सूद, राकेश बेदी, शारिब हाशमी, सुष्मिता मुख़र्जी सपोर्टिंग रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है।