विक्की कौशल और सारा अली खान की रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ 2 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। विक्की-सारा की मजेदार जोड़ी सिनेमाघरों तक दर्शकों को खींच लाने में सफल हो रही है। फिल्म ने 5 दिनों में 30.60 करोड़ का बिजनेस कर लिया है। एक रिपोर्ट में बताया गया कि Zara Hatke Zara Bachke ने बुधवार तक 3.60 करोड़ का बिजनेस किया है। जिसके बाद फिल्म की भारत में टोटल कमाई 34.20 करोड़ हो गई है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने बताया कि फिल्म ने पहले दिन से अब तक कुल कितना बिजनेस किया है। तरण ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए लिखा,”#ZaraHatkeZaraBachke जल्द ही धीमी नहीं हो रही है। 5 दिन (मंगलवार) पर न्यूनतम गिरावट एक स्पष्ट संकेत है कि फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई है। पहले सप्ताह में ₹ 37 करोड़ से अधिक। शुक्र 5.49 करोड़, शनि 7.20 करोड़, रविवार 9.90 करोड़, सोम 4.14 करोड़, मंगल 3.87 करोड़। कुल: ₹ 30.60 करोड़। #भारत बिज।”
केआरके ने फिल्म को बताया डिजास्टर
केआरके लगातार फिल्म को लेकर ट्वीट कर रहे हैं। उनके मुताबिक ये फिल्म लाइफटाइम 40 करोड़ का बिजनेस करने वाली है। केआरके ने अपने पुराने ट्वीट में फिल्म के बारे में लिखा था,”फिल्म #ZaraHatkeZaraBachke इतिहास की सबसे बड़ी आपदा बन गई है। निर्माता #Jio को सिनेमाघरों से 2₹ का हिस्सा मिलेगा। जानना है क्यों? मेरा वीडियो देखें जो जल्द ही रिलीज हो रहा है।”
अन्य ट्वीट में केआरके ने लिखा,”अगर एक प्रोडूसर अपनी फिल्म जनता को फ्री दिखाता है, तो समझ लीजिए कि उस फ़िल्म के हीरो की कोई फैन फॉलोइंग नहीं है और लोग उसकी फिल्म फ्री भी नहीं देखते।बाय वन गेट वन फ्री ऑफर, यानी पैसा सिर्फ थिएटर मालिक को मिलता है प्रोड्यूसर को नहीं! निर्माता टिकट की कीमत लगभग 3 गुना बढ़ा देता है, जब फिल्म के हीरो शाहरुख होते हैं और पीपीएल ₹1000 टिकट की कीमत के साथ भी शाहरुख की फिल्म देखने जाते हैं। इसे कहते हैं स्टारडम।”
आपको बता दें कि हाल ही में फिल्म के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने विक्की कौशल और सारा अली खान के साथ फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। इस दौरान विकी कौशल ने बताया था कि फिल्म रिलीज से पहले प्रमोशन में व्यस्त होने के कारण वह ठीक से सो भी नहीं पाए थे।
फिल्म की सफलता के बारे में बात करते हुए विकी ने कहा था,”हम यहां फिल्म की सफलता का जश्न मनाने और आपको धन्यवाद देने के लिए हैं। यह एक फिल्म है, जब इसका ट्रेलर आउट हुआ, तो लोगों ने कहा, ‘यह एक ऐसी फिल्म का एक प्रमुख उदाहरण है जिसे ओटीटी पर आना चाहिए था।’ हमसे ज्यादा जीत, यह दर्शकों की जीत है। उन्होंने दोहराया है कि केवल उनकी शक्ति मायने रखती है। लक्ष्मण सर को सबसे ज्यादा भरोसा था कि हर कोई फिल्म से जुड़ जाएगा।”