Who is Zara Dar?: YouTuber जारा डार OnlyFans में मॉडल और कॉन्टेंट क्रिएटर हैं। जारा डार पीएचडी कर रही थीं मगर बीच में ही उसे छोड़कर उन्होंने OnlyFans में एडल्ट कॉन्टेंट क्रिएटर के तौर पर जुड़ गईं। जारा पीएचडी के दौरान ही OnlyFans से जुड़ गई थीं लेकिन पीएचडी छोड़ने के बाद जारा ने फुलटाइम OnlyFans को देना शुरू कर दिया। ने हाल ही में खुलासा किया कि वे अपने STEM (साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग और मैथमेटिक्स) वीडियो एडल्ट वीडियो साइट्स पर भी शेयर कर रही हैं। एक सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए जारा ने जानकारी दी है कि वे अपने लेक्चर YouTube और Pornhub दोनों पर प्रमोट कर रही हैं मगर उन्हें एडल्ट साइट से ज्यादा रेवेन्यू मिल रहा है। जारा ने बताया कि उन्हें एडल्ट वेबसाइट से यूट्यूब के मुकाबले 3 गुना ज्यादा पैसे मिल रहे हैं।

जारा डार को YouTube और PornHub से कितने पैसे मिलते हैं?

ज़ारा ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘लोगों को शायद यह पता न हो, लेकिन मैं YouTube और Pornhub दोनों पर एक जैसे STEM वीडियो पब्लिश करती हूं। YouTube पर आम तौर पर ज़्यादा व्यू मिलते हैं मगर Pornhub पर प्रति 1 मिलियन व्यू पर एड रेवेन्यू लगभग तीन गुना ज़्यादा है।” जारा ने इस पोस्ट के साथ अपने वीडियो ‘What is a Neural Network?’ का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया। ज़ारा ने बताया ‘एडल्ट वेबसाइट’ पर 1 मिलियन व्यूज़ के लिए उन्हें 1000 डॉलर (लगभग 86000 भारतीय रुपये) मिलते हैं, जबकि YouTube पर इतने ही व्यूज़ के लिए जारा को 340 डॉलर (लगभग 29 हजार रुपये) मिलते हैं।

LinkedIn ने कर दिया ब्लॉक

जारा ने एक और पोस्ट करते हुए बताया, ”मैंने एक्स और लिंक्डइन पर एक ही पोस्ट शेयर की, जिसमें मैंने YouTube और पोर्नहब पर प्रति व्यू मिलने वाले एड रेवेन्यू की तुलना की, जहाँ मैं अपने STEM वीडियो अपलोड करती हूँ। लिंक्डइन पर यह पोस्ट सेमी-वायरल हो गई और कई टॉप वॉइसेज मुझसे संपर्क करने लगीं, मेरा अकाउंट अचानक बिना किसी पूर्व सूचना के ब्लॉक कर दिया गया!”

Bigg Boss 18: ईशा सिंह को दिया गया ‘चुगली आंटी’ का टैग, ‘बिग बॉस’ के मीडिया राउंड में कंटेस्टेंट्स से हुए तीखे सवाल

zara dar

कौन हैं जारा डार?

जारा का पूरा नाम Zara Darcy है और वो अपने सरनेम का शॉर्ट फॉर्म Darz/Dar यूज करती हैं। बहुत लोगों को लगता है कि जारा डर पाकिस्तानी हैं, मगर ये सच नहीं है। जारा अमेरिकन हैं और उनका बैकग्राउमंड मिक्स रहा है। जारा ने खुद बताया कि बड़े होते हुए उनपर अमेरिकन, पर्शियन, साउदर्न, यूरोपियन, मिडिल ईस्टर्न और इंडियन कल्चर का प्रभाव रहा।

Bhojpuri Adda: 2 बीवी के चक्कर में प्रदीप पाण्डेय चिंटू के हालत भईल खराब, आम्रपाली दुबे के फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के यूट्यूब पर मिलल 62 मिलियन व्यूज, इहाँ देखीं