एक्टर ज़ाकिर हुसैन केके मेनन की वेब सीरीज ‘मुर्शिद’ में हाल ही में फरीद का किरदार निभाकर चर्चा में आए हैं। इस सीरीज में वो केके मेनन के शिष्य के रोल में हैं जो आगे जाकर अपने गुरु से ही पंगा लेता है। तनुज विरवानी और वेदिका भंडारी भी इस सीरीज में अहम रोल में हैं। इस सीरीज के बारे में एक्टर ज़ाकिर हुसैन ने जनसत्ता की एंटरटेनमेंट एडिटर ज्योति जायसवाल से बात की। ज़ाकिर ने इस सीरीज के बारे में बताने के अलावा निर्देशक राम गोपाल वर्मा के बारे में भी बात की।

राम गोपाल वर्मा की सरकार में नजर आ चुके जाकिर हुसैन ने उनके बारे में बात करते हुए कहा, ”वो एक अकेला इंसान ऐसा देखा मिला, इतने साल मैंने उनके साथ काम किया। उनकी बस एक ही बात है कि वो कभी भी आपको ये कहते नहीं दिखेंगे, कि वो आदमी बहुत बेकार है, वो तो घटिया किस्म के हैं। वो सिर्फ एक ही बात करते हैं और वो फिल्म है। वो मिलते हैं तो पूछेंगे कैसे हो फिर बोलेंगे, अरे तुमने वो फिल्म देखी? वो 24 घंटे फिल्म की बात कर सकते हैं, वो और कोई बात ही नहीं करती। उनको सिनेमा के अलावा और कोई बात नहीं करनी आती। वो न कोई और बात नहीं करते हैं और उनके सामने हम भी नहीं करते। हम कुछ कहते भी हैं तो कहते हैं कि अरे क्यों ये बोल रहे हो? ये उसकी पर्सनल लाइफ है। वो सिर्फ, सिर्फ और सिर्फ सिनेमा की बात करते हैं।”

वहीं सीरीज मुर्शिद के बारे में बात करते हुए जाकिर ने कहा कि उन्हें केके मेनन के साथ काम करके मजा आया। जाकिर ने यंग एक्टर्स की भी तारीफ की। उन्होंने कहा, यंग एक्टर्स बहुत मेहनत करते हैं और पूरी तैयारी के साथ आते हैं। उनके साथ चलने के लिए हमें भी मेहनत करनी होती है।

वहीं क्राइम थ्रिलर सीरीज बनाते वक्त क्या सावधानी बरतनी होती है इसका जवाब देते हुए जाकिर ने कहा कि सीरीज का मेन कैरेक्टर है तो वो हीरो ही है, मेन रोल को हम हीरो कह रहे हैं। वो हीरो की जो परिभाषा है वैसा नहीं है मगर अगर ये उसकी कहानी है तो वो जैसा है वैसा ही दिखाया जाएगा।

जाकिर हुसैन ने बताया कि कई बार मेरे पास उस्ताद जाकिर हुसैन के लिए कॉल जाता है। एक बार चीफ गेस्ट के लिए कॉल आया, उन्होंने कहा कि हम फला कॉलेज से बोल रहे हैं तो आप आ जाइए। उन्होंने बताया कि मैं वो वाला जाकिर हुसैन नहीं हूं जो तबला वादक हैं, मैंने बताया कि मैं राम गोपाल वर्मा की सरकार वाला जाकिर हुसैन हूं, तो उधर से बोलते हैं, अच्छा अच्छा तो आप ही आ जाइए। ये गलतफहमी होती रहती है।

ज़ाकिर हुसैन मुर्शिद के बाद भूल चूक माफ नाम की फिल्म में नजर आएंगे। ये मैडॉक की फिल्म है इसमें राजकुमार राव लीड रोल में हैं। इसके अलावा जाकिर सैफ अली खान के पिता का रोल रेड चिलीज की एक फिल्म में निभाने वाले हैं। एक्टर ने बताया कि ये बहुत इंटरेस्टिंग किरदार होने वाला है। जूनियर एनटीआर के साथ एक फिल्म में भी जाकिर हुसैन नजर आएंगे।