आमिर खान संग फिल्म ‘दंगल’ और सीक्रेट सुपरस्टार में काम कर चुकी जायरा वसीम ने हाल ही में चौंकाने वाला फैसला लिया। उन्होंने बॉलीवुड को अलविदा कहने का एलान कर सभी को दंग कर दिया। खबर थी कि उनके मैनेज ने दावा किया था कि उनका अकाउंट हैक हो गया है। लेकिन बाद में उनके मैनेजर ने खुद ही सफाई दी कि उनका अकाउंट हैक होने की खबर गलत थी।बता दें कि जायरा वसीम ने यह कहते हुए बॉलीवुड से दूरी बनाने का फैसला किया था कि बॉलीवुड के चलते वह धर्म के रास्ते से दूर हो रही हैं।
उन्होंने लिखा था कि, “5 साल पहले मैंने अपनी जिंदगी बदलने का फैसला लिया था। ..और मैं बॉलीवुड में आ गई। मुझे यहां बहुत पॉपुलैरिटी मिली। मुझे लोगों ने बहुत अटेंशन दी। मुझे कई सारे प्रोजेक्ट्स मिले जिनमें मैंने काम किया और सफलता हासिल की। आज मैंने यहां 5 साल पूरे कर लिए हैं। मैं कंफेस करना चाहती हूं कि मैं पूरी तरह से खुश नहीं हूं। मैं अपने फैसले से कहीं सेटिस्फाई नहीं हूं। जैसे कि मेरा काम। मुझे लग रहा है कि जैसे मैं कोई और बनने की कोशिश में लग गई हूं। मैंने अपना समय दिया, एफर्ट्स लगाए। मैं इमोशनली इससे जुड़ी। मेरा जीने का तरीका बदलने लगा। मुझे लगा था कि मैं अब यहां परफेक्ट तरीके से फिट हूं। मैं यहां से नहीं हूं बाहर की हूं।’
#Breaking– #News18Exclusive– जायरा वसीम के मैनेजर का दावा- जायरा ने फेसबुक पोस्ट नहीं लिखी थी, उनका अकाउंट हैक किया गया था pic.twitter.com/V9McBbba8C
— News18 India (@News18India) July 1, 2019
जायरा ने आगे लिखा- ‘मैं लगाता अपने काम से जुड़ी रही लेकिन मेरा ईमान, मेरे रिलेशनशिप और मेरा धर्म मुझे धमकाता रहा। फिर भी मैंने इन चीजों को दरकिनार किया औऱ अपने काम में लगी रही। हालांकि यह मुझे अफेक्ट करता रहा। मैं खुद को दिलासा देती रही कि मैं जो कर रही हूं वह सही है लेकिन मेरी बर्कत रुक गई। बर्कत मतलब जहां खुशी है, क्वॉलिटी है और आशीर्वाद है। मैं फोकस कर रही थी।’
