बॉलीवुड एक्ट्रेस रत्ना पाठक, स्वरा भास्करा, विद्या बालन और जायरा वसीम ये सभी एक्ट्रेसेज इंडस्ट्री में जाना माना नाम हैं। हाल ही में इन एक्ट्रेसेज ने बताया कि उन्हें फिल्म लाइन और थिएटर की दुनिया में उनके रोल से जुड़ी कई चीजें करने में डर लगता था। लेकिन उन्होंने इस डर को फेस कर के उनमें जीत पाई। ‘लिप्सटिक अंडर माय बुरका’ एक्ट्रेस रत्ना पाठक बताती हैं कि एक प्ले के दौरान उन्हें पता चला था कि वह अच्छी अंग्रेजी नहीं बोलती हैं। जबकि वह एक अंग्रेजी स्कूल से पासआउट हैं।

टीआईओ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रत्ना बताती हैं, ‘1984 में एक प्ले के दौरान मुझे एहसास हुआ कि मेरी अंग्रेजी अच्छी नहीं है। मैं ‘V’ को ‘W’ और ‘W’ को ‘V’ कहा करती थी। मैं नहीं जानती थी कि ‘THE’ का इस्तेमाल कहां होना चाहिए और ‘IS’ का इस्तेमाल कहां होना चाहिए। मैं एक अंग्रेजी स्कूल से ही पढ़ी हूं और उस वक्त मैं सोचती थी कि मेरी अंग्रेजी अच्छी है।’ आगे रत्ना बताती हैं, ‘एक दिन किसी ने मेरा शो रिकॉर्ड किया। मैंने उस रिकॉर्डिंग को सुना तब मैंने कहा ओह माय गॉड यह इस चीज को वह लोग मुझे समझा रहे थे। इसके बाद मैंने अपना पहला कदम अपनी अंग्रेजी ठीक करने की तरफ बढ़ाया। मैंने इस दौरान जानने की कोशिश की कि कैसे एक्ट करना है, कैसे बोलना है।’

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर बताती हैं कि फिल्म ‘रांझना’ उनके लिए बहुत ही स्पेशल फिल्म है। रांझना में उनका बिंदिया कैरेक्टर उनसे मेल खाता था। वह कहती हैं, ‘मैं ऐसी सिचुएशन में आ चुकी थी (ब्रेकअप) इसलिए मैं इसे अच्छे से निभा पाई।’ ‘तुम्हारी सुलु’ एक्ट्रेस विद्या बालन कहती हैं कि वह नहीं जानती थीं कि वह कॉमेडी भी कर सकती हैं। विद्या कहती हैं कि मैंने बाद में सोचा और फैसला लिया।’

‘दंगल गर्ल’ जायरा वसीम कहती हैं, ‘मैंने अपनी कमजोरी और स्ट्रेंथ को दृढ़ विश्वास माना है। अगर मुझे दृढ़ विश्वास है तो मैं वह काम जरूर करती हूं। अगर ये दृढ़ विश्वास नहीं है तो मैं उसे नहीं करती। करूंगी तो बेस्ट।’