भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और मशहूर रेडियो जॉकी व सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर RJ महवश अक्सर डेटिंग की अफवाहों को लेकर चर्चा में रहते हैं, एक बार फिर दोनों सुर्खियों में हैं लेकिन इस बार वजह अलग है। ऐसा लग रहा है कि दोनों की दोस्ती में विराम लग गया है, महवश और चहल दोनों ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। युजवेंद्र चहल के कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा से तलाक के वक्त से ही दोनों के बीच के रिश्तों को लेकर खबरें आ रही थीं।

चहल और महवश, दोनों में से किसी ने भी इस अनफॉलो करने पर अब तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स ने नोटिस कर लिया है कि दोनों अब एक-दूसरे की फॉलोअर लिस्ट में नहीं हैं। इसके बाद से ही इंटरनेट पर अटकलों का दौर तेज हो गया है।

इस ‘अनफॉलो ड्रामा’ को सबसे पहले सेलिब्रिटी पैपराज़ो वरिंदर चावला ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया। पोस्ट सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूज़र्स डिटेक्टिव मोड में आ गए। कुछ लोगों का कहना है कि दोनों ने एक-दूसरे को पहले ही अनफॉलो कर दिया था, जबकि कुछ इसे नए “इंस्टाग्राम ड्रामे” की शुरुआत मान रहे हैं।

O’Romeo Trailer Review: खून-खराबा, बिना बीप की गालियां और उस्तरे से खेलते शाहिद कपूर

चहल अपने चर्चित और भावनात्मक तलाक के बाद से लगातार लाइमलाइट में रहे हैं। इसी दौरान RJ महवश के साथ उनकी नज़दीकियों की खबरें सामने आईं। महवश को IPL मैचों में चहल को चीयर करते देखा गया, वहीं दोनों के लंच-डिनर आउटिंग्स की रिपोर्ट्स भी आईं। हालांकि, दोनों ने हमेशा डेटिंग की खबरों को सिरे से खारिज किया।

इससे पहले बिज़नेसमैन और पॉडकास्टर राज शमानी के साथ बातचीत में युजवेंद्र चहल ने इन अफवाहों पर खुलकर बात की थी। उन्होंने कहा था, “पहली बार ऐसा हुआ कि मैं किसी के साथ पब्लिक में दिखा और लोगों ने अटकलें लगानी शुरू कर दीं। हम रो तो नहीं सकते। अगर लोग जोड़ते हैं, तो जोड़ते रहें।”

चहल ने यह भी बताया कि इन अफवाहों का सबसे ज़्यादा असर RJ महवश पर पड़ा। “उन्हें ‘होम ब्रेकर’, ‘हाउस व्रेकर’ जैसे नामों से बुलाया गया। लोग पूछते थे कि वह युज़ी के साथ क्यों हैं। मुझे बुरा लगा कि मेरी एक दोस्त, जिसने मुझे मुश्किल वक्त में संभाला, उसे इस तरह घसीटा गया। हम ग्रुप में भी बाहर जाते थे, लेकिन सिर्फ हमारी क्रॉप्ड तस्वीरें इस्तेमाल की जाती थीं। आखिरकार हमने बाहर जाना ही कम कर दिया, क्योंकि डर रहता था कि फिर कोई स्टोरी न बन जाए।”

RJ महवश ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज़ के ज़रिए डेटिंग अफवाहों को “बेहद बेबुनियाद” बताया था। उन्होंने लिखा था, “अगर आप किसी अपोजिट जेंडर के इंसान के साथ दिख जाएं, तो क्या इसका मतलब यह होता है कि आप डेट कर रहे हैं? सॉरी, यह कौन सा साल चल रहा है? और आप लोग कितनों को डेट कर रहे हैं फिर?”

उन्होंने कथित PR नैरेटिव्स पर तंज कसते हुए यह भी कहा था, “मैं 2–3 दिन से चुप थी, लेकिन किसी की इमेज बचाने के लिए कोई PR टीम मेरा नाम घसीटे, यह बर्दाश्त नहीं। मुश्किल समय में लोगों को अपने दोस्तों और परिवार के साथ शांति से जीने दीजिए।”

गौरतलब है कि यह सफाई उन्होंने तब दी थी, जब 2024 में क्रिसमस लंच के दौरान चहल के साथ अपनी तस्वीरें शेयर की थीं, जिससे उस वक्त अफवाहों को और हवा मिल गई थी।