धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का जिक्र अक्सर लोगों के बीच चलता है। पिछले साल दोनों ने तलाक लेने का फैसला लिया, और इस वजह से दोनों खबरों का हिस्सा भी रहे। एक्स वाइफ धनश्री से डिवोर्स का असर युजवेंद्र चहल पर किस तरह से पड़ा, इसके बारे में उन्होंने खुद बात की है। आइए जानते हैं कि इस बारे में पहली बार बात करते हुए उन्होंने क्या कुछ कहा है?

युजवेंद्र चहल और एक्ट्रेस धनश्री वर्मा ने पिछले साल मार्च में एक-दूसरे से तलाक लिया था। कोर्ट ने गुजारा भत्ता की राशि के रूप में क्रिकेटर को 4 करोड़ रुपये देने का आदेश भी दिया था। मैशेबल इंडिया के हालिया इंटरव्यू के मुताबिक, अब क्रिकेटर तलाक के बाद मूव ऑन कर चुके हैं, और अपनी जिंदगी के उस मुश्किल समय को पीछे छोड़कर आगे बढ़ चुके हैं।

तलाक के बारे में बात करते हुए युजवेंद्र चहल ने कहा, ‘यह मेरे जीवन का एक ऐसा अध्याय था, जो अब खत्म हो चुका है। मैंने उस दौर को अब पीछे छोड़ दिया है। मैं उस चीज में अटके हुए नहीं रहना चाहता हूं। उन्होंने अपनी बात पूरी करते हुए एक्स वाइफ के बारे में आगे कहा, ‘मैं अपने जीवन में खुश हूं, और वह भी अपने लाइफ में खुश है। किसी को दुखी करके भला क्या मिलेगा?’

यह भी पढ़ें: प्रेमानंद महाराज से मिलने पहुंचे ‘छोटा भीम’ और ‘डोरेमॉन’, वॉयस आर्टिस्ट सोनल कौशल की आवाज के फैन हुए संत

युजवेंद्र चहल ने तलाक के बाद के समय को याद करते हुए इस बात को स्वीका किया है कि पिछला साल उनके लिए थोड़ा मुश्किल रहा। उनका कहना है कि वह डिप्रेशन का सामना कर रहे थे। क्रिकेटर ने अपनी बात को समझाते हुए बताया कि तलाक के दौरान मेरी मानसिक स्थिति पूरी तरह से सही नहीं थी। इस वजह के चलते मैंने पिछले साल कई बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट से दूरी भी बनाई। मैं हरियाणा में अपने गुरु अनिरुद्ध सर से भी इस बारे में अक्सर बात करता था, और उन्होंने मुझे इसका सामना करने में काफी मदद की।

क्रिकेटर युजवेंद्र चहल की एक टी-शर्ट का भी काफी जिक्र हुआ था, जिसके ऊपर अंग्रेज में लिखा हुआ था कि खुद अपना शुगर डैडी बनो। अदालत में वह यह टी-शर्ट पहनकर पहुंचे थे, और लोगों ने इसे देखने के बाद अंदाजा लगाया था कि इसके जरिए उन्होंने धनश्री पर तंज कसा है। युजवेंद्र ने इस बात को भी स्वीकार किया है कि अदालती कार्यवाही खत्म होते ही दोनों के बीच का रिश्ता खत्म हो गया था।