भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा पिछले काफी समय से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं। दोनों ने अपने तलाक की खबरों की वजह से खूब सुर्खियां बटोरी। सोशल मीडिया के जरिए दोनों ने अलग होने का ऐलान किया था। ऐसे में अब उनका ऑफिशियली तलाक हो गया है। तलाक याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को 20 मार्च को फैसला करने का आदेश दिया था। ऐसे में अब इस पर कोर्ट ने इनके रिश्ते पर फैसला कर दिया है, जिस पर सुनवाई के बाद ऑफिशियल वकील का पहला रिएक्शन भी सामने आया है। इसमें उन्होंने जानकारी शेयर की कि ये रिश्ता अब खत्म हो गया है।

दरअसल, आईपीएल 2025 21 मार्च से शुरू हो जाएंगे, जिसके बाद युजवेंद्र चहल उपलब्ध नहीं हो पाते। इसकी वजह से तलाक याचिका पर बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैमिली कोर्ट को 20 मार्च को फैसला करने का आदेश दिया था। ऐसे में अब इस पर फैसला हो चुका है। कपल की चार साल पुरानी शादी और रिश्ता ऑफिशियली खत्म हो गया है। हालांकि, दोनों पहले ही एक-दूसरे से अलग हो गए थे। वो साथ में नहीं रह रहे थे। धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक पर फैसले के बाद वकील ने भी मीडिया से बात की और इनके तलाक पर ऑफिशियली मुहर लगा दी है। लॉ वेबसाइट बार एंड बेंच के अनुसार धनश्री और चहल जून 2022 से अलग रह रहे हैं।

धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक पर फैसले के बाद वकील का फर्स्ट रिएक्शन आ चुका है। सोशल मीडिया पर उनका वीडियो भी वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें कहते हुए देखा जा सकता है, ‘तलाक हो चुका है और शादी खत्म हो चुकी है।’ वकील के बयान के बाद लोगों ने इस पर खूब रिएक्शन भी दिए हैं। लोगों का कहना है कि रिश्ता खत्म करना आसान होता है लेकिन निभाना सबके बस की बात नहीं है।

लॉकडाउन में हुई थी मुलाकात, 2020 में की थी शादी

युजवेंद्र चहल और धनश्री की मुलाकात लॉकडाउन में हुई थी। धनश्री पेशे से कोरियोग्राफर हैं। दोनों की मुलाकात उस समय वर्चुअल तरीके से हुई थी। जब लोग अपने घरों में कैद थे तो चहल ने ऑनलाइन डांस क्लास ज्वॉइन की थी। इस दौरान धनश्री वर्मा उनकी डांस गुरु बनी थीं। यहीं से जान पहचान बढ़ी और चहल को उनसे प्यार हो गया था। धनश्री ने खुद इसके बारे में बताया था कि चहल ने उन्हें डेट के लिए पूछा था और फिर प्यार का इजहार किया था। इसके बाद चहल और धनश्री ने 8 अगस्त, 2020 को सगाई और 22 दिसंबर, 2020 को शादी की थी। हालांकि, अब ये रिश्ता खत्म हो चुका है।

वहीं, अगर एलिमनी की बात की जाए तो लॉ वेबसाइट बार एंड बेंच के अनुसार, चहल को अपनी एक्स पत्नी धनश्री को 4 करोड़ 75 लाख रुपये की एलिमनी देनी होगी और उन्होंने इस पर सहमति व्यक्त कर दी है। अभी तक चहल ने 2 करोड़ 37 लाख 55 हजार रुपये दे भी दिए हैं। बाकी की रकम भी जल्द ही दे देंगे।

‘झूठ, लालच और फरेब…’, धनश्री-यजुवेंद्र चहल का तलाक, RJ Mahvash ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट