धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक हो चुका है और तब से दोनों तरफ से कई तरह के आरोप-प्रत्यारोप लग चुके हैं। कुछ दिन पहले युजवेंद्र चहल ने धनश्री को एलिमनी देने पर एक पोस्ट किया था जिसे बाद में डिलीट कर दिया था और फिर से चहल ने उसी का जिक्र किया है। इस बार चहल ने शिखर धवन के साथ इंस्टाग्राम पर चैट करते हुए ऐसा किया है।
क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और कोरियोग्राफर-इंफ्लुएंसर धनश्री वर्मा का इस साल की शुरुआत में तलाक़ हुआ है, तब से चहल बार-बार alimony पर मज़ाक करते दिखे हैं। रविवार को ऐसा ही एक नया मज़ाक उन्होंने शिखर धवन के इंस्टाग्राम पोस्ट पर किया।
शिखर धवन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टाइलिश फोटो डाली। इस पर चहल ने कमेंट किया- “आपके पोज़ पे कॉपीराइट मार रहा हूँ भैया शिखर धवन, 4 करोड़ सिर्फ़!”
यह कहते हुए उन्होंने फिर से उसी ₹4 करोड़ की एलिमनी का जिक्र किया है रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्होंने धनश्री वर्मा को दी है। धवन ने भी जवाब देते हुए लिखा है- यूज़ी चहल डील पक्की।
चहल और धनश्री वर्मा का तलाक़
दोनों को इस साल की शुरुआत में बांद्रा फैमिली कोर्ट ने तलाक़ दिया। दोनों ने दिसंबर 2020 में शादी की थी। उनकी याचिका के अनुसार, वे जून 2022 से अलग रह रहे थे। 5 फ़रवरी को उन्होंने आपसी सहमति से तलाक़ के लिए याचिका दायर की।
हिंदू विवाह अधिनियम के तहत, तलाक़ देने से पहले 6 महीने की “कूलिंग-ऑफ” अवधि होती है, ताकि मेल-मिलाप की संभावना पर विचार किया जा सके।
लेकिन चहल और धनश्री ने बॉम्बे हाईकोर्ट में याचिका दायर की कि यह अवधि उनके मामले में माफ़ की जाए, क्योंकि वे आपसी सहमति से तलाक़ चाहते हैं।
तलाक की सुनवाई के दिन चहल ने एक टी-शर्ट पहनी थी जिस पर लिखा था- “Be your own sugar daddy” (यानि खुद ही अपने लिए सब कुछ बनो)।
पिछले हफ़्ते चहल ने एक कोर्ट के फ़ैसले की ख़बर को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया- जिसमें कहा गया था कि “जो महिला आर्थिक रूप से सक्षम है, वह अपने पूर्व पति से एलिमनी नहीं मांग सकती।”
इस पर चहल ने अपनी अब डिलीट की हुई स्टोरी में लिखा- “कसम खाओ, इस फ़ैसले से पलटोगे नहीं!”
वहीं धनश्री वर्मा हाल ही में ‘Rise and Fall’ नामक रियलिटी शो में नजर आईं।वहाँ उन्होंने खुद पर लगने वाले ‘gold digger’ (पैसे के लिए शादी करने वाली) जैसे तंजों पर चुटकी ली। एक टास्क में प्रतिभागियों को दो बैग में से एक चुनना था- गोल्ड बैग (₹2 लाख का), सिल्वर बैग (₹1 लाख का)।
उनके साथ अभिनेता अर्जुन बिजलानी थे। अर्जुन ने कहा- “देखो, मुझे डायमंड-सिल्वर सूट नहीं करता। मुझे गोल्ड सूट करता है।”
इस पर धनश्री ने हँसते हुए जवाब दिया- “ये लाइन तो मैं बोल ही नहीं सकती! अगर मैंने बोल दी, तो जो मुझे प्यार मिलने वाला है, वो भी नहीं मिलेगा!”
Akshara Singh से लेकर मनीषा रानी तक, भोजपुरी हसीनाओं ने धूमधाम से मनाया छठ पूजा का पर्व
