धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का तलाक हो गया है। कई दिनों से दोनों के तलाक की चर्चा हो रही थी आखिरकार ये बातें सच साबित हुई हैं। युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को आज बांद्रा के फैमिली कोर्ट में बुलाया गया। जहां उनकी तलाक की औपचारिकताएं पूरी हुईं। इसके बाद दोनों के रास्ते हमेशा के लिए अलग हो गए। दैनिक भास्कर ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि दोनों का तलाक हो गया है।

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया था। एबीपी न्यूज ने बांद्रा कोर्ट के वकील के हवाले से पुष्टि की है कि दोनों को आज फैमिली कोर्ट में औपचारिकताएं पूरी करने के लिए बुलाया गया था। जहां सारी लीगल फॉर्मेलिटीज पूरी हो गई हैं। हालांकि युजवेंद्र या धनश्री ने अभी तक कोई भी बयान नहीं दिया है। लेकिन इंस्टाग्राम स्टोरी में अक्सर दोनों क्रिप्टिक पोस्ट करते नजर आते हैं।

आदर जैन ने माना तारा सुतारिया संग किया था टाइमपास? अलेखा से शादी करने जा रहे एक्टर ने कहा- ये एक सीक्रेट है, मैंने हमेशा…

युजवेंद्र चहल का क्रिप्टिक पोस्ट

कल युजवेंद्र चहल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए लिखा, ”मैं जितना बच सकता हूं भगवान ने मुझे उससे ज्यादा बचाया है। मेरे साथ होने के लिए थैंक्यू भगवान जब मुझे पता भी नहीं होता कि आप साथ हैं।”

‘लाइमलाइट में आने के लिए कुछ भी कर सकते हैं’, रोजलिन खान ने शेयर की Hina Khan की मेडिकल रिपोर्ट, एक्ट्रेस पर लगाए गंभीर आरोप

धनश्री ने भी दिया जवाब

युजवेंद्र की इंस्टा स्टोरी के एक घंटे बाद धनश्री ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई। उन्होंने लिखा, ”स्ट्रेस से सौभाग्यशाली होने तक। ये कितना अच्छा है भगवान कैसे चिंताओं को खुशियों में बदल देते हैं। अगर आप किसी चीज को लेकर टेंशन में हैं तो आप जान लीजिए कि आपके पास ऑप्शन है। आप या तो टेंशन ले सकते हैं या फिर भगवान को समर्पित कर सकते हैं। इस बात पर विश्वास करने में शक्ति है कि ईश्वर आपकी भलाई के लिए सभी चीजें एक साथ कर सकते हैं।”

शाहरुख खान ने तीन साल के लिए लीज पर लिए जैकी भगनानी के 2 लग्जरी डुप्लेक्स, इतने करोड़ रुपये में हुई डील