युवराज सिंह और हेजल कीच शुक्रवार (2 दिसंबर) को गोवा में एक बार फिर शादी हुई। गोवा में शादी का आयोजन हिंदू रीति-रिवाज से किया गया है। इससे पहले बुधवार (30 नवंबर) को दोनों ने चंडीगढ़ के गुरुद्वारे में पूरे सिख रीति रिवाज से शादी की थी। शादी में शरीक होने के लिए विराट कोहली, रोहित शर्मा सहित कई हस्तियां गोवा पहुंचे हैं। यह शादी गोवा के सियोलिम स्थित टीजो वाटरफ्रंट रिजोर्ट में हुई है। शादी का कार्यक्रम दोपहर 3.30 से शुरू हो गया था। बारात 4.30 बजे रिजॉर्ट पहुंची। इसके बाद शाम 4.30 से 5.30 के बीच फेरों की रस्म पूरी की गई। क्रिकेटर्स के साथ-साथ बॉलीवुड इंडस्ट्री के भी कई सेलेब्स के यहां पहुंचने की खबर है। शनिवार को भी गोवा में पार्टी होने वाली है। शनिवार, 3 दिसंबर को युवराज और हेजल ने गोवा में ही ब्रंच पार्टी रखी है। यह पार्टी गोवा के मोरजिम स्थित युवराज के घर में दोपहर 2 बजे से शुरू होगी।

गौरतलब है कि शादी से पहले हेजल कीच ने अपना नाम बदलकर गुरबसंत कौर कर लिया है। गोवा की शादी के बाद युवी और हेजल ने 7 दिसंबर को नई दिल्ली में रिसेप्शन रखा है, जिसमें अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, दीपिका पादुकोण जैसे बड़े बॉलीवुड स्टार्स भी पहुंचेंगे। इनके अलावा रिसेप्शन में पीएम मोदी और सचिन तेंडुलकर के भी पहुंचने की संभावना है। नीता अंबानी, सोहा अली खान, नेहा धूपिया, सानिया मिर्जा, साइना नेहवाल, अंगद बेदी, नवजोत सिंह सिद्धू भी रिसेप्शन में पहुंचेंगे।

 

YuvihazelDiShaadi @yuvisofficial @hazelkeechofficial

A photo posted by Yuvihazel12 (@yuvrajhazelfc) on

Dulheraja @yuvisofficial

A photo posted by Yuvihazel12 (@yuvrajhazelfc) on

Pic from the centre. @yuvisofficial with @rohitsharma45 and @ritikasajdeh #YuviDiShadi

A photo posted by Yuvraj Singh World (@yuviworld) on

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा मनोरंजन समाचार (Entertainment News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 02-12-2016 at 19:06 IST