Yuvika Chaudhary Prince Narula: टीवी एक्ट्रेस युविका चौधरी और प्रिंस नरूला पिछले काफी समय से अपने रिश्ते को लेकर सुर्खियों में बने हुए थे। दोनों को लेकर ऐसी खबरें आ रही थी कि इनके बीच अनबन चल रही है और जल्द ही ये दोनों अलग हो सकते हैं। यहां तक कि दोनों ही स्टार्स ने अपने यूट्यूब व्लॉग में एक-दूसरे को लेकर काफी कुछ कहा था।

अब युविका, पारस छाबड़ा के पॉडकास्ट में दिखाई दी, जहां उनसे उनके रिश्ते को लेकर सवाल किए गए, तो एक्ट्रेस ने कहा कि दोनों के बीच सब ठीक है। काफी खबरें ऐसी भी आई, जिसमें कहा गया कि जब युविका डिलीवरी के समय अस्पताल में थीं, तो प्रिंस उनके साथ वहां मौजूद नहीं थे। इस पर भी अब एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया है और सभी के साथ काफी कुछ शेयर किया है।

दूरदर्शन के 39 साल पुराने इस सीरियल के नाम पर रेलवे ने बनाया था स्टेशन, IMDb रेटिंग ‘पंचायत’ और ‘गुल्लक’ से भी ज्यादा

अलग होने की अफवाहों पर युविका ने किया रिएक्ट

पारस ने सबसे पहले युविका से सवाल किया कि प्रिंस आपका ख्याल रखता है। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि हां बिल्कुल रखता है। फिर उन्होंने उन अफवाहों को लेकर सवाल किया कि आप दोनों के बीच काफी कुछ चल रहा था। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “प्रेग्नेंसी के समय भी मेरी लाइफ व्यस्त थी और अब भी है। जब आप व्लॉगिंग करते हैं, तो काफी सारी चीजें लोग गलत भी समझते हैं। कुछ प्यार करते हैं। वो फेज ही ऐसा था, जब हमारा रहना अगल लिखा था घर की वजह से, क्योंकि हमारा घर बन रहा था।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “उसे बनने में 6-7 महीने लगे और जहां हम रह रहे थे, वो सही से मैनेज नहीं था। मुझे प्रिंस ने ही कहा था कि तुम मॉम के साथ रहो, क्योंकि मुझे काम की वजह से आना-जाना होगा। जो मेरी भलाई के लिए ही था। वहां से चीजें खराब होना शुरू हो गई, क्योंकि मैंने व्लॉगिंग की तो लोगों ने पूछा कि प्रिंस साथ क्यों नहीं रह रहा है। मैंने बताया भी कि काम है, घर बन रहा है। फिर मुझे लगा कि मेरी लाइफ है मैं सब क्यों क्लियर करू।”

प्रिंस ने काटी थी गर्भनाल

इसके बाद पारस ने सवाल किया कि जब आपको डिलीवरी हो रही थी, तो आपने प्रिंस को मिस किया कि खास वो पास होता। इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, “नहीं, मैं क्यों मिस करूंगी, वो मेरे पास ही था। अफवाहों पर मत जाओ, वह हमारे बच्चे के जन्म का वीडियो बना रहे थे। मैं हमेशा चाहती थी कि जब भी मेरी डिलीवरी हो मुझे चाहिए था कि प्रिंस मेरे साथ खड़ा हो, वो देखे कि एक महिला कैसे बच्चे को जन्म देती है।”

एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं चाहती थी कि वो देखे की एक जिंदगी कैसे बाहर आती है और वो गर्भनाल काटे अपने हाथों से। वो वहां था, उसने वीडियो बनाया। वो कांप रहा था, उसने कहा बेबी मुझसे नहीं होगा। मैंने उनसे कहा कि यह करना पड़ेगा। वह बहुत मजबूत हैं, उन्होंने सी-सेक्शन प्रक्रिया देखी। वह खुशी में भी घबरा गया था।”

‘नागिन 7’ में दिखाई देगी ईशा मालवीय और विवियन डीसेना की जोड़ी? एकता कपूर ने दिया अपडेट