छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस युविका चौधरी और प्रिंस नरूला बीते साल माता-पिता बने। एक्ट्रेस ने बेटी को जन्म दिया। अपनी प्रेग्नेंसी के अलावा युविका और प्रिंस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में बने रहे। दोनों को लेकर खबर आई कि वह तलाक लेने वाले हैं। यहां तक कि प्रिंस ने भी यूट्यूब पर एक वीडियो शेयर कर अपनी वाइफ को लेकर कई बातें कही थी कि उन्होंने अस्पताल जाते समय उन्हें नहीं बताया। इसके बाद दोनों ने इस मुद्दे को क्लियर किया और बताया था कि उनके बीच सब ठीक है। अब एक बार फिर युविका ने अपने और प्रिंस के रिश्ते को लेकर बात की है।

मैंने चुप रहना बेहतर समझा: युविका

हिंदी रश के साथ बात करते हुए युविका ने कहा, “मैं प्रेग्नेंट थी, इसलिए मैं उन रूमर्स को ज्यादा इम्पोर्टेंस नहीं देना चाहती थी। मैंने आराम से रिएक्ट किया और कोई तमाशा नहीं बनाया। मुझे लगा कि अगर मैंने कुछ कहा, तो बात बिगड़ जाएगी, लेकिन मुझे अंदाजा नहीं था कि बात इतनी बढ़ जाएगी। मेरे लिए प्रेग्नेंसी का समय किसी भी गॉसिप से कहीं ज्यादा जरूरी था।

Friendship Day: ‘छिछोरे’ से लेकर ‘पुणे हाईवे’ तक, दोस्ती पर आधारित हैं ये फिल्में, इन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर है मौजूद

मेरा मानना था कि लाइफ में ऐसी बातें आती-जाती रहती हैं, लेकिन प्रेग्नेंसी में बिताया गया समय कभी वापस नहीं आएगा। इसलिए मैंने सब कुछ नजरअंदाज कर दिया, लेकिन यह अनदेखी करना मुझ पर भारी पड़ गया। मुझे एहसास हुआ कि अगर मैंने तब कुछ कहा होता, तो शायद बात और बिगड़ सकती थी, इसलिए मैंने चुप रहना ही बेहतर समझा।”

प्रेग्नेंसी के दौरान हुए कई बदलाव

युविका ने आगे कहा, “उस समय प्रेग्नेंसी मेरे लिए ज्यादा मायने रखती थी। फिर जब बेबी आया, तो दूसरों के सवालों का जवाब देना मेरी प्राथमिकता नहीं थी। मैंने अपने चारों तरफ एक दीवार खड़ी कर ली। मुझे अपने बच्चे की देखभाल के लिए मजबूत बनना था। प्रेग्नेंसी के दौरान आपके शरीर में होने वाले बदलाव कुछ ऐसे होते हैं, जिन्हें कोई भी सही मायने में नहीं समझ पाता। मैंने सीखा कि आपका दर्द सिर्फ आपका होता है। आप इसे चाहे जितना भी बांट लें, दर्द उतना ही होता है। इसलिए, मैंने तय किया कि बेहतर होगा कि मैं कुछ न कहूं या अपनी समस्याएं किसी से शेयर न करूं।”

प्रिंस को लेकर कही ये बात

युविका ने प्रिंस के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “वह एक बेहतरीन सपोटर थे। बेशक लाइफ व्यस्त थी, लेकिन एक कपल के तौर पर हमें समझदारी दिखाने की जरूरत थी। कुछ गलतफहमियां भी हुईं, क्योंकि उस दौर में स्वाभाविक रूप से कुछ उलझनें भी थीं, लेकिन मुझे पता था कि यह बस एक दौर था। प्रेग्नेंसी में काफी मूड स्विंग्स होते हैं, जहां कभी आप खुश होते हैं, कभी उदास और कभी आप चाहते हैं कि आपका साथी आपके साथ रहे। वह मेरे लिए जो कुछ भी कर सकते थे किया। दोनों नजरिए से देखने से मदद मिलती है।”

युविका ने बताया कि इस दौरान उन्हें और भी जिम्मेदारियां निभानी थीं। एक्ट्रेस ने कहा, “घर पर इंटीरियर का बहुत सारा काम चल रहा था। प्रिंस हमेशा से एक बड़ा घर चाहते थे, जहां बच्चा बड़ा हो सके। इसलिए जब मैं प्रेग्नेंट हुई, तो रेनोवेशन का काम भी शुरू हो गया। वह बहुत व्यस्त समय था। मैं अपनी मां के घर शिफ्ट हो गई, क्योंकि प्रेग्नेंसी के दौरान आपको ढेर सारे प्यार और देखभाल की जरूरत होती है। प्रिंस या तो काम पर ध्यान दे सकते थे या मुझपर और उन्होंने तय किया कि मेरे लिए अपनी मां के साथ रहना ही बेहतर है, जहां मुझे जरूरी देखभाल मिलेगी।

बाद में, वह भी कुछ समय के लिए वहां आ गए। घर, शूटिंग और बाकी सब चीजों का ध्यान रखना था। मुझे नहीं लगता कि प्रेग्नेंसी के दौरान एक महिला का अपने माता-पिता के साथ रहना कोई पाप है, हर कोई ऐसा करता है। लेकिन जो लोग इसे नहीं समझते थे, उन्होंने इसे एक मुद्दा बना दिया। मैंने ठान लिया था कि मैं खुद को सही नहीं ठहराऊंगी या ऐसी बातों पर ध्यान नहीं दूँगी, मैं बस बच्चे पर ध्यान देना चाहती थी।”

हिना खान और रॉकी जायसवाल ने रियलिटी शो के लिए की शादी? ‘अक्षरा’ ने खुद बताया सच