Yuvika Chaudhary On Divorce Rumours: युविका चौधरी और प्रिंस नरूला छोटे पर्दे के बेहतरीन कपल में से एक हैं, लेकिन पिछले काफी समय से यह खबरें आ रही थी कि इन दोनों के रिश्ते में मनमुटाव होने शुरू हो गए हैं और ये कपल जल्द तलाक ले सकता है। हालांकि, दोनों स्टार्स में से किसी ने भी इन अफवाहों पर कोई रिएक्ट नहीं किया। अब खुद एक्ट्रेस ने उन खबरों की सच्चाई बता दी है और साथ ही इन अफवाहों पर भी विराम लगा दिया है।
युविका एन्जॉय कर रही हैं मदरहुड जर्नी
बता दें कि युविका चौधरी और प्रिंस इस समय अपनी पैरंटहुड जर्नी को एन्जॉय कर रहे हैं। दोनों ने बीते साल अक्टूबर में अपनी लाड़ली का स्वागत किया है। अब युविका ने अपनी मदरहुड जर्नी के बारे में बात की है। ई-टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने शेयर किया कि मां बनना एक गिफ्ट है, लेकिन यह आपकी लाइफ को बदल देता है। रातों की नींद उड़ जाती है और जिम्मेदारियां बढ़ जाती हैं।
गोविंदा के सेक्रेटरी शशि प्रभु का हुआ निधन, दोस्त के अंतिम संस्कार में फूट-फूट कर रोए एक्टर
सिर्फ इतना ही नहीं, शरीर में ऐसे बदलाव होते हैं, जिन्हें आप शुरू में नहीं समझ पाते, लेकिन धीरे-धीरे आप इसके आदी हो जाते हैं। शरीर और दिमाग को ठीक होने में समय लगता है, लेकिन जब मैं अपनी बच्ची को मुस्कुराते हुए देखती हूं, तो मैं सब कुछ भूल जाती हूं। मदरहुड ने मुझे खुशी दी है और मुझे संपूर्ण महसूस कराया है।
तलाक की खबरों पर लगाया विराम
तलाक की अफवाहों पर बात करते हुए युविका ने कहा कि हम दोनों के लिए यह एक नया सफर है। मैंने तब अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। प्रिंस बहुत इमोशनल हैं और उन अफवाहों ने उन्हें प्रभावित किया, लेकिन कभी-कभी मुझे लगता है कि चीजों को स्पष्ट करने की कोई जरूरत नहीं है।
इसके साथ ही एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जब मैंने कहा कि प्रिंस व्यस्त हैं, तो मेरा मतलब था कि वह काम में व्यस्त हैं। फिर लोगों ने कहना शुरू कर दिया कि मैं अपनी मां के घर पर रह रही हूं, लेकिन ऐसा इसलिए था क्योंकि मेरे घर में निर्माण कार्य चल रहा था। मुझे लोगों को चीजें समझाने की जरूरत महसूस नहीं हुई।