Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ इन दिनों चर्चा में है, वजह है रातोंरात शो के लीड स्टार्स को बाहर कर देना। शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने लीड किरदार अरमान का रोल निभाने वाले शहजादा धामी और सेकेंड लीड रूही का किरदार निभाने वाली प्रतीक्षा होनमुखे को शो से बाहर का रास्ता दिखा दिया। अब शो में नए अरमान और रूही की एंट्री होने वाली है। दोनों ने शूट भी शुरू कर दिया है। समृद्धि शुक्ला ने नए अरमान के साथ रोमांटिक तस्वीरें भी शेयर की हैं।
रोहित के साथ इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए समृद्धि शुक्ला ने लिखा है: ”अभीरा और अरमान, शुरू होगी अब प्यार की कहानी।
एक और पोस्ट करते हुए समृद्धि ने लिखा है, होली के रंगों के साथ नई शुरुआत। हालांकि लोग कमेंट करके कह रहे हैं कि कभी पुराने अरमान के साथ तस्वीर नहीं शेयर की और नए अरमान के साथ इतना सारा पोस्ट कर रही हैं।
दोनों का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अभीरा नए अरमान के साथ रोमांस करती दिख रही है। फैंस अब जल्द से जल्द स्क्रीन पर ये केमिस्ट्री देखना चाहते हैं।
आपको बता दें जहां अरमान के किरदार के लिए रोहित पुरोहित को लाया गया है वहीं रूही का किरदार अब गर्विता सधवानी निभाएंगी। इससे पहले अरमान का रोल शहजादा धामी और रूही का रोल प्रतीक्षा होनमुखे कर रही थीं।
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का प्रसारण स्टार प्लस पर होता है।