TV Adda: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नया ट्विस्ट आने वाला है, रूही को पता चल जाएगा कि अभीरा प्रेगनेंट है और वो इस बात के लिए उसपर गुस्सा भी होती है कि इतनी बड़ी बात वो छिपा क्यों रही है? लेटेस्ट एपिसोड्स की बात करें तो चारू खुशी खुशी अपने होने वाले पति नीरज से मिलने जाती है। नीरज उसे किस करने की कोशिश करता है मगर चारू उसे मना करती है, चारू कहती है कि वो कंफर्टेबल नहीं है। बावजूद इसके नीरज उससे कहता है कि उसने उसे उसके पास्ट के साथ एक्सेप्ट किया है, वो शादी के बाद जॉब करना चाहती है इस बात के लिए भी मान गया तो वो उसकी खुशी के लिए इतना तो कर ही सकती है। नीरज चारू से बिना उसकी मर्जी के किस करता है। चारू घर आकर बहुत रोती है।

अरमान और अभीरा चारू से दरवाजा खोलने को कहते हैं वो रोते हुए दरवाजा खोलती है। अभीरा और अरमान कहते हैं कि उसे नीरज से शादी करने की कोई जरूरत नहीं है। मगर फूफासा की जिद के आगे चारू घुटने टेक देती है और नीरज से शादी करने को तैयार हो जाती है। दूसरी तरफ नीरज अभीरा से बदला लेने के लिए उतावला हो जाता है। उसे इस बात पर बहुत गुस्सा आता है कि अभीरा उसकी शादी तोड़ना चाहती थी।

रूही जब अभीरा के पास जाती है और उससे सवाल पूछती है कि वो प्रेगनेंट है तो इतनी बड़ी बात क्यों छिपा रही है? रूही उससे कहती है कि उसने उसकी सोनोग्राफी देखी है। वो अभीरा से बात ही कर रही होती है तभी नीरज वहां से गुजरता है और दोनों के कमरे में दीया परदे के पास गिराकर आग लगा देता है और दरवाजा बंद कर देता है। अभीरा बेहोश हो जाती है वहीं रूही मदद के लिए चीखती है। आने वाले एपिसोड्स में दिखाएंगे कि अरमान उन दोनों को बचा लेगा। वहीं फैंस अनुमान लगा रहे हैं कि रूही का मिसकैरेज हो जाएगा।

वहीं एक फैन ने तो ये रिश्ता क्या कहलाता है के सेकेंड जेनरेशन की एक थ्योरी निकाली है, जिससे सामने आया है कि जब नायरा की मौत हुई थी उस वक्त कार्तिक की मौत होने वाली थी, मगर नायरा ने मौत को धोखा दे दिया। यहां पढ़ें पूरा आर्टिकल