टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अक्षु और अभि के रिश्ता गलतफहमी का शिकार हो रहा है। जिसके कारण दोनों के बीच दूरी आना शुरू हो गयी है। अक्षु अभि को अनीषा के साथ देख लेगी जिससे उसे अपने प्यार पर शक होने लगेगा। जबकि अनीषा का कनेक्शन अक्षु के भाई कायरव से है। लेकिन अभि और अनीषा की दोस्ती के कारण अक्षु को दोनों पर शक होने लगा है।
आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनीषा और कायरव एक दूसरे से प्यार करते हैं। लेकिन परिवार के हालात के कारण दोनों आज एक दूसरे के साथ नहीं है। दोनों ने अपने घर के लिए एक दूसरे से रिश्ता तोड़ दिया था। हालांकि अक्षु को इस बात की भनक भी नहीं है। प्रोमो में हिंट दिया गया है कि अनीषा के कारण अक्षु और अभि के रिश्ते में काफी बदलाव आ सकता है।
शो में दिखाया जाएगा कि अनीषा अपनी जान देने की कोशिश करती है। लेकिन अभि उसको बचा लेता है। अक्षु ये सब देख लेती है और उसका दिल टूट जाता है। अक्षरा ये बात आरोही से बताती है। जिसके बाद आरोही उसे घर जाने को कहती है।
प्रोमो में दिखाया गया है कि आरोही, अक्षु और कायरव कार में साथ घर जा रहे होते हैं। आरोही कायरव को कहती है कि अभि को उसने झील के पास एक लड़की के साथ देखा। अब पता नहीं वो लड़की कौन है। जिसके बाद दिखाया गया कि अक्षु अभि से पूछती है अभि ये लड़की कौन है। जिसपर अभि उसे कहता है कि अब तुम्हें सच बताने का समय आ गया है। वो अक्षु को इशारा करता है और अक्षु देखती है कि अनीषा और कायरव एक दूसरे को गले लगा रहे होते हैं। ये देख अक्षरा हैरान रह जाती है।
शो में आया ये नया ट्रैक शो को और दिलचस्प बना रहा है। जिससे शो की टीआरपी बढ़ती नजर आ रही है। आने वाले एपिसोड में अक्षु-अभि के बीच सबकुछ सही होता नजर आ रहा है।