टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अब एक नया ट्विस्ट आने वाला है। अभि और अक्षु के प्यार के बीच दूरिया आ सकती हैं। जब से दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया है, शो ज्यादा ही दिलचस्प हो गया है। लेकिन अनीषा की एंट्री के बाद अब दोनों के रिश्ते में दूरी आ सकती है।

पिछले एपिसोड में आरोही अक्षरा को अभि के बदले हुए रंग ढंग को लेकर आगाह करती है। जिसपर अक्षु कहती है कि उसे अभि पर पूरा भरोसा है। लेकिन आज के एपिसोड में अक्षरा अभि को अनीषा के साथ देख लेगी। अक्षु ऐसा देखने के बाद दुखी हो जाएगी। वो अभि से मिलने के लिए परेशान होगी।

वहीं नई एंट्री अनीषा से मिलने के लिए कायरव भी बेताब रहेगा। शो में बसंत पंचमी सेलिब्रेशन के बीच अब अभि अक्षु को मिल जाएगा। अक्षु उसे कहेगी कि अगर वो किसी बात को लेकर परेशान है तो ऐसा न करे, सब ठीक हो जाएगा। दोनों के बीच कुछ अच्छे पल चल रहे होते हैं कि तभी अभि कायरव को देख लेता है और वहां से चला जाता है।

इसी बीच अनीषा की एंट्री होती है और आरोही उसकी फोटो खींच लेती है। फोटो को वो अक्षु को दिखाती है, पहले अक्षरा फोटो देख यकीन नहीं करती, लेकिन बाद में ये बात उसे परेशान करने लगती है।

वहीं दूसरी तरफ अनीषा से मिलने पहुंचा कायरव उससे बात कर रहा होता है। इसी बीच दोनों की बहस होने लगती है और वो वहां से जाने लगता है। जिसे देख अनीषा उसे रोकती है और उसका हाथ पकड़ लेती है।अनीषा को धक्का लगता है और वो नीचे गिर जाती है। वह गुस्सा होकर वहां से चली जाती है। ये देख कायरव उसके पीछे जाता है और अभि और नील भी उसका पीछा करते हैं। आगे दिखाया जाएगा कि अनीषा खुद को खत्म करना चाहती है, लेकिन अभि उसे ऐसा करने से रोक लेगा।