‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कायरव और अनीषा की लव स्टोरी शुरू होने के बाद शो में कई ट्विस्ट आ रहे हैं। जहां एक तरफ बिरला और गोयंका परिवार में खलबली मच गई है। तो वहीं दूसरी तरफ अक्षु और अभि भी दोनों को लेकर काफी परेशान हैं। दर्शकों को आजकल शो में काफी कुछ देखने को मिल रहा है। पिछले एपिसोड में कायरव और अनीषा को लेकर अक्षु-अभि में बहस हो जाती है। वहीं अनीशा बिरला हाउस छोड़कर जा रही होती है, लेकिन अभि वहां पहुंच कर उसे रोक लेता है।

वैलेंटाइन वीक खत्म हो चुका है, लेकिन शो में आने वाला एपिसोड प्यार से भरा होगा। अक्षु अभि के लिए वैलेंटाइन डे प्लान करेगी। अभि इस बारे में कोई प्लान नहीं करेगा, लेकिन वो सोचेगी कि उसे इस दिन के लिए सारी तैयारी खुद करनी है। वहीं दूसरी तरफ नील और मंजरी, अभिमन्यू को कहेंगे कि उसे वैलेंटाइंस डे पर अक्षरा के लिए कुछ करना चाहिए। अभिमन्यू अक्षरा से मिलने के लिए मंदिर पहुंच जाएगा। अक्षु सोचेगी कि अभि तो वैलेंटाइन डे के बारे में कुछ बात नहीं कर रहा है।

अभि अक्षु को नायरा की डायरी देगा। जब अक्षु घर जाकर उस डायरी को पढ़ेगी तो उसे अपनी मां की याद आएगी और वो रोने लगेगी। तभी अभि उसे कॉल कर देगा और वो उसे बताएगी कि उसे अपनी मां की याद आ रही है। जिसपर अभि उसे समझाएगा कि मां की कमी कोई पूरी नहीं कर सकता, लेकिन वो हमेशा उसके साथ खड़ा रहेगा और उसे कोई कमी महसूस नहीं होने देगा।

आगे दिखाया जाएगा कि अभि अक्षु को सरप्राइज देगा। वो उसे एक गुलाबी कंबल और उसके साथ कचौरी देगा। अक्षु ये देख खुश हो जाएगी। इसी बीच उसे एक परछाई दिखाई देगी, जो उसे उसकी मां नायरा की लगेगी।