Yeh Rishta Kya Kehlata Hai 8 January Spoiler: टीवी के मशहूर सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai ) में जबरदस्त ट्विस्ट आ गया है। शो में नया ड्रामा शुरू हो गया है। विद्या की गाड़ी अभीर का एक्सीडेंट हो जाता है और अभीरा फैसला लेती है कि वो अपनी सास के खिलाफ केस लड़ेगी। अभीरा के इस फैसले से अरमान नाराज हो जाता है और वो अभीरा से मना करता है मगर अभीरा नहीं मानती। विद्या को पुलिस गिरफ्तार करके ले जाती है और घर के बाहर अभीर के फैंस विद्या के खिलाफ नारेबाजी करते दिखाई देते हैं।

विद्या को हुई 10 साल की जेल

अभीरा और अरमान कोर्ट रूम में एक दूसरे के आमने-सामने होते हैं। अभीरा पूरी कोशिश करती है कि विद्या को उसके किए की सजा मिले वहीं अरमान अपनी मां के लिए केस लड़ता है। वो कियारा को भी गवाही के लिए बुलाता है, वो तहरीर देता है कि अभीर भी तेज बाइक चला रहा था इसलिए सारी गलती मेरे क्लाइंट की नहीं है। मगर विद्या कोर्ट में अपना गुनाह कबूल कर लेती है और अंत में जीत अभीरा की होती है। विद्या को 10 साल की सजा मिल जाती है। अरमान अभीरा से बहुत नाराज होता है और विद्या जेल जाते समय बेहोश हो जाती है। अरमान मां के पास दौड़ता है और अभीरा भी मां कहते हुए आगे आती है, मगर अरमान उसे दूर रहने को कहता है।

VIDEO: ‘हालत बहुत ज्यादा खराब हो गई’, ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम सोढ़ी उर्फ गुरुचरुण सिंह हुए अस्पताल में भर्ती

अरमान और अभीरा का होगा तलाक?

पूरा पोद्दार परिवार अभीरा से नाराज हो जाता है और अब अभीरा और अरमान के तलाक का ट्रैक शुरू हो सकता है। अरमान और अभीरा के रिश्ते में दीवार खड़ी होने लगी है और फैंस इस बात से बेहद निराश हैं कि अरमान और अभीरा में रोमांस दिखाने की जगह मेकर्स बार-बार उनके बीच दूरियां पैदा करा रहे हैं।

कंगना रनौत का दावा- ‘इंदिरा गांधी पर कोई नहीं बना पाया फिल्म, एक को करनी पड़ी आत्महत्या’