Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी के फेमस शो में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले 15 सालों से लोगों के दिलों में अपनी एक खास जगह बनाए हुए है। इसके किरदार हो या शो की कहानी लोगों को हर चीज पसंद आती है। फिलहाल राजन शाही के इस शो में देखने को मिल रहा है कि दोनों ही लीड एक्ट्रेस यानी अभिरा और रूही मां बनने वाली हैं। अभिरा की प्रेग्नेंसी में थोड़ी परेशानियां हैं, ऐसे में उसके लिए ये थोड़ा क्रिटिकल होने वाला है।

वहीं, अभिरा की प्रेग्नेंसी के बारे में अब अरमान के साथ-साथ पूरे पोद्दार हाउस के लोगों को पता चल गया है। ऐसे में जो विद्या कल तक अभिरा से नफरत करती थीं, वो ये बात सुनने के बाद काफी खुश हो जाती हैं और अभिरा को अपना ख्याल रखने के लिए कहती हैं। हालांकि, शो की कहानी इतनी स्मूथ भी नहीं होने वाली। अब जल्द ही मेकर्स इसमें नए ट्विस्ट एंड टर्न्स लेकर आने वाले हैं।

शो में आने वाला है लीप

बता दें कि जल्द ही इस शो में फैंस को लीप देखने को मिल सकता है। टेली चक्कर की रिपोर्ट के अनुसार, शो में 5 महीने का लीप देखने को मिलने वाला है। इसके बाद अभिरा और रूही दोनों के गोद भराई की रस्में देखने को मिलेंगी। वहीं, रोमित राज ने भी एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह अपने सीन की शूटिंग कर रहे हैं। इस दौरान रूही अपनी लाइन्स को पढ़ते हुए नजर आ रही हैं और बाद में वह बेबी बंप के साथ डांस करते हुए मस्ती भी करती हैं।

Screen
Screen

अभिरा के बच्चे की दुश्मन बनी एक्ट्रेस

 वहीं, फिलहाल शो में देखने को मिलेगा कि रूही, अरमान और अभिरा के बच्चे की दुश्मन बन जाएंगी और वह मन ही मन में उसके बच्चे को अपना दुश्मन भी मान बैठेंगी। साथ ही कहेंगी कि जो उसके साथ गलत हुआ है वो अपने बच्चे के साथ नहीं होने देंगी। फिर रूही कुछ ऐसा करेगी, जिसके बाद अभिरा उस पर हाथ उठा देंगी।

पंडित की बात सुनकर बढ़ा पारा

वहीं, इंडिया फोरम की रिपोर्ट के मुताबिक, पोद्दार हाउस में पंडित जी को पूजा के लिए बुलाया जाएगा। ऐसे में पूजा करने के बाद पंडित जी यह भविष्यवाणी करेंगे कि रूही बेटी को जन्म देंगी और अभिरा बेटे को। उनकी ये बात सुनने के बाद रूही के मन में अभिरा के लिए नफरत और भी ज्यादा बढ़ जाएगी।