Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: फेमस टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लंबे समय से छोटे पर्दे पर राज कर रहा है। अभी तक इस शो में कई लीप, नए स्टार्स और तीन जनरेशन की कहानी लोगों को देखने को मिल चुकी हैं। अब चौथी जनरेशन की स्टोरी मेकर्स दर्शकों को दिखा रहे हैं, जिसमें हर दिन नए ट्विस्ट एंड टर्न्स सभी को देखने को मिलते रहते हैं। अब एक बार फिर राजन शाही अपने इस शो में लीप लाने का फैसला कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि इस लीप के बाद शो की कहानी लगभग 5-7 साल आगे चली जाएगी।
लीप के बाद ना सिर्फ ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी में बदलाव आएगा, बल्कि इसमें कुछ नए किरदार की एंट्री भी देखने को मिल सकती हैं। यहां तक कि अरमान और अभीरा की बेटी ‘पूकी’ भी बड़ी हो जाएगी। ‘पूकी’ का किरदार कौन निभाने वाला है अब इसके लिए एक चाइल्ड एक्ट्रेस का नाम भी सामने आया है। चलिए आपको बताते हैं शो की कहानी में क्या देखने को मिल सकता है और इसके नए स्टार्स की एंट्री के बारे में।
बदल जाएगी शो की कहानी
टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, शो की कहानी 5-7 साल आगे बढ़ जाएगी, जिसके बाद अरमान और अभीरा की लाइफ पूरी तरह से बदल जाएगी। लीप के बाद अभीरा अपने पति अरमान से एक बार फिर अलग हो जाएगी और किसी दूसरे राज्य में जाकर रहने लगेगी। वहीं, दूसरी तरफ अरमान अकेले ही ‘पूकी’ की परवरिश करेगा। इस दौरान अरमान और पूकी की लाइफ में एक नई महिला की एंट्री होगी, जो रूही नहीं होने वाली है। हालांकि, इस महिला का किरदार कौन निभाएगा ये अभी सामने नहीं आया है।
कौन निभाएगा पूकी का किरदार
कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार, लीप के बाद पूकी का किरदार उर्वा रुमानी निभाते हुए दिखाई दे सकती हैं। हालांकि, यह अभी तक कन्फर्म नहीं है। वहीं, शो में अगर लीप आता है, तो जाहिर है कि इसकी टीआरपी में भी उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकते हैं। अब देखना होगा कि मेकर्स का किया हुआ ये बदलाव लोगों को पसंद आता है या नहीं।