YRKKH Spoilers: पिछले काफी दिनों से लोगों को यह खबर सुनने को मिल रही है कि राजन शाही के शो ‘अनुपमा’ में 10 से 15 साल का लीप आने वाला है। वहीं, अब राजन शाही के एक और शो को लेकर भी ऐसी ही खबर सामने आ रही है। हम बात कर रहे हैं स्टार प्लस के फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के बारे में। बताया जा रहा है कि इस शो में भी दर्शकों को 3 महीने का लीप देखने को मिल सकता है।

लीप के बाद कहानी में भी काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाले हैं। एक तरफ जहां रूही के प्रेग्नेंट होने की खबर आ रही है, तो वहीं अरमान और अभिरा के रास्ते भी अलग हो सकते हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

मेकर्स लाएंगे शो में लीप?

‘अनुपमा’ की तरह ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने भी लोगों के दिलों में अपनी एक अलग ही जगह बना रखी है। यह शो 2009 में शुरू हुआ था और अभी तक चल रहा है। इन 15 सालों में इसकी कहानी से लेकर चार जनरेशन तक बदल चुकी है। वहीं, टीआरपी लिस्ट में भी यह शो टॉप 5 में हर बार अपनी जगह बना ही लेता है। इन दिनों शो में अरमान और अभिरा की शादी का ट्रैक चलाया जा रहा है। शो में दोनों की शादी हो चुकी है और अभिरा की सास विद्या उनकी शक्ल तक नहीं देखना चाहती हैं, वह कभी नहीं बन सकती हैं।

अलग हो जाएंगे अभिमान

ऐसा माना जा रहा है कि मेकर्स इसकी कहानी को आगे बढ़ाने के लिए अभिरा और अरमान को एक-दूसरे से अलग कर सकते हैं। हालांकि, अभी तक हर बार इस शो में देखने को मिला है कि मेकर्स लीड रोल को अलग कर ही देते हैं। इससे पहले उन्होंने ‘अक्षरा’ और ‘अभिमन्यु’ को भी एक-दूसरे से अलग कर दिया था। वहीं, अभी तक यह कन्फर्म नहीं है कि लीप आने वाला है या नहीं। हालांकि, अगर मेकर्स को कहानी आगे बढ़ानी है तो उन्हें कुछ न कुछ ट्विस्ट तो लेकर आना ही होगा।

बीते दिन वाले एपिसोड में देखने को मिला कि अरमान और अभिरा डिस्कशन करते हैं कि वह दादी सा का ऑफर स्वीकार करें या नहीं। अभिरा को लग रहा है कि अगर उन्होंने दादी सा को इनकार किया, तो कहीं वो नाराज ना हो जाएं।