YRKKH: राजन शाही का डेली सोप ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले लगभग 15 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। आज इस शो की फैन फॉलोइंग देश भर में है। अभी तक इस शो में मेकर्स ने तीन पीढ़ियों की कहानी दिखा दी है और अब चौथी पीढ़ी की स्टोरीलाइन चलाई जा रही है, जिसमें अभीरा-अभिमन्यु और रूही की कहानी लोगों को देखने को मिल रही है।

पहली पीढ़ी में अक्षरा-नैतिक की कहानी देखने को मिली थी, जिनका किरदार हिना खान और करण मेहरा ने निभाया था। इसके बाद नायरा-कार्तिक की स्टोरी दिखाई गई, जिनका किरदार शिवांगी जोशी और मोहसिन खान ने प्ले किया था। फिर तीसरी पीढ़ी में अक्षरा गोयनका-अभिमन्यु का रोल प्रणाली राठौड़ और हर्षद चोपड़ा ने निभाया था। इसके साथ ही इसमें कई दूसरे कलाकार भी हैं, जो लंबे समय से शो का हिस्सा बने हुए हैं।

अब हम आपको इसमें नानी सास का किरदार निभाने वाली नियति जोशी के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने कई सालों पहले एक शो में अपनी ही दामाद ‘रोहित पोद्दार’ यानी रोमित राज की पत्नी का किरदार निभाया था। ये बात जानने के बाद फैंस भी अब उनसे पूछ रहे हैं कि ये रिश्ता क्या कहलाता है।

इस शो में बनी रोमित की पत्नी

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में नियति जोशी ‘स्वर्णा गोयनका’ का किरदार निभा रही हैं, जो मनीष गोयनका की पत्नी और अभीरा-रूही की नानी हैं। वहीं, शो में अरमान और रोहित उनके दामाद है। इससे पहले नियति ने ‘रोहित पोद्दार’ यानी रोमित राज के साथ सीरियल ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ में काम किया था और उस शो में उन्होंने रोमित ‘रोहित पोद्दार’ की पत्नी का किरदार निभाया था। ऐसे में अब उन्हें रोमित की नानी सास बने देख लोग फनी रिएक्ट कर रहे हैं।

कुछ लोग कह रहे हैं कि ये जरूर रोहित का पुनर्जन्म होगा, तो कोई बोल रहा है कि आखिर ये रिश्ता कहलाता क्या है। बता दें कि ‘घर की लक्ष्मी बेटियां’ भी राजन शाही का ही शो था, जो 2008 में जी टीवी पर आता था।

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में चल रहा है ये ट्रैक

वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है शो में इस समय अभीरा और अरमान की शादी का ट्रैक चलाया जा रहा है। साथ ही पोद्दार परिवार के सामने ये सच भी आ गया है कि अभीरा कभी मां नहीं बन सकती है। हालांकि, इसके बावजूद दोनों की शादी हो जाती है और इनकी शादी से अरमान की मां विद्या बिल्कुल भी खुश नहीं है।