Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates 5 March: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों धमाकेदार ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। सीरियल में आज के एपिसोड में दिखाया गया है कि रूही को पोद्दार हाउस में हुए फंक्शन में ताना मारा जाता है। मेहमान में से किसी ने बोल दिया कि रूही को देखकर लग नहीं रहा कि इसे अपने पति के जाने का कोई गम है। जिस तरह से ये तैयार है और नाच गाना कर रही है लग नहीं रहा है कि इसका पति अब नहीं है।

ये सब सुनकर अरमान को गुस्सा आ जाता है और वो उस गेस्ट को थप्पड़ मार देता है। वहीं अभीरा भी उस गेस्ट को खरी खोटी सुनाती है और रूही के लिए स्टैंड लेती है। रूही के लिए सभी घरवाले डांस भी करते हैं मगर वो रोते हुए अपने कमरे में चली जाती है। इसके बाद अभीरा उसे गले लगाती है और रूही अभीरा की गोद में सिर रखकर सो जाती है।

इनकम टैक्स विवाद में फंसा नाम, 3 बच्चों के पिता पर हार बैठीं दिल, ‘दूसरी महिला’ का लगा था ठप्पा, कॉन्ट्रोवर्सी से रहा जया प्रदा का पुराना नाता!

विद्या और माधव में भी कहा-सुनी हो जाती है, माधव का कहना है कि रूही को हमें आजाद कर देना चाहिए वो कब तक रोहित का इंतजार करती रहेगी। दादीसा इस बारे में सोचती हैं। आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि दादीसा रोहित की तस्वीर पर हार चढ़ा देंगी और रूही को अपनी जिंदगी जीने की आजादी देंगी।

वहीं दूसरी तरफ अरमान, अभीरा से अपने भाई रोहित की यादें शेयर करेगा।

अपकमिंग ट्विस्ट: ये रिश्ता क्या कहलाता है के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभीरा अपने बॉस देव की तरफ से पोद्दार परिवार के खिलाफ केस लड़ेगी, और पोद्दार परिवार की तरफ से अरमान पोद्दार केस लड़ेगा। यानी कि कोर्ट में अरमान और अभीरा आमने सामने होंगे। देखना दिलचस्प होगा कि फैंस को ये ट्विस्ट कैसा लगता है।