Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Updates: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की टीआरपी शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे के जाने के बाद गिर गई। टीआरपी फिर से बढ़ जाए इसके लिए मेकर्स खूब पापड़ बेल रहे हैं हाल ही में अक्षरा का बर्थडे वाला सीक्वेंस दिखाया था और अब शो में अभीरा और अरमान के तलाक का ट्रैक शुरू होने वाला है।
मेकर्स ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ का नया प्रोमो रिलीज किया है। प्रोमो में जहां अभीरा, अरमान के प्यार में पड़ती दिख रही है वहीं रूही अरमान और अभीरा की नजदीकियां देखकर जलन महसूस करती है। रूही अरमान के पास जाती है और उससे कहती है कि वो अभीरा को तलाक दे दे। रूही तलाक के पेपर्स भी अरमान को देती है। हालांकि अभीरा और अरमान के फैंस इस बात से काफी नाराज हैं उनका मानना है कि रूही कौन होती है अरमान से ये कहने वाली कि वो अभीरा को तलाक दे दे।
पर्दे पर महिलाओं संग अभद्र सीन करने वाले रंजीत को अश्लील लगता है OTT, कहा- छेड़छाड़ वाले सीन और…
आज क्या दिखाया जाएगा?
आज के एपिसोड में दिखाएंगे कि अभीरा अपनी मां का जन्मदिन मनाना चाहती है और अरमान उसे सरप्राइज देता है। वो अनाथ आश्रम के बच्चों के साथ अभीरा की मां का जन्मदिन मनाने की प्लानिंग करता है मगर वो खुद रूही को समझाने में लग जाता है और अभीरा के पास नहीं पहुंच पाता है। अभीरा अरमान का इंतजार करती है और अपने इमैजिनेशन में अरमान के साथ रोमांटिक डांस भी करती है। मगर अरमान नहीं पहुंच पाता है, क्योंकि रूही अपसेट है। रूही के पर नाना अक्षरा का जन्मदिन मनाते हैं इसी बात से रूही नाराज हो जाती है और वो भाग जाती है, अरमान उसे ढूंढ़ने आता है और रूही उसे रोते हुए मिलती है। वो रूही को चुप कराने की कोशिश करता है और रूही उसे अभीरा के पास न जाकर उसी के पास रुकने को कहती है।
जब तक अरमान, अभीरा के पास पहुंचेगा वो मसूरी के लिए निकल जाएगी। दरअसल वहां कोई उसका और अक्षरा का रिजॉर्ट बेचने की कोशिश करेगा। आने वाले एपिसोड में दिखाएंगे कि अरमान भी अभीरा की मदद के लिए मसूरी पहुंचेगा।