टीवी के फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस समय उथल-पुथल मची हुई है। दरअसल, शो में चारु और अभीर की शादी का ट्रैक चल रहा है, लेकिन चारु अपने शादी वाले दिन ही कहीं चली जाती है, जिसे लेकर हर कोई नाराज हो जाता है। ऐसे में पर नानू इसके लिए अरमान को जिम्मेदार ठहराते हैं और उसे खरी-खोटी सुनाना शुरू कर देते हैं, लेकिन तभी अभीरा अपने पति का बचाव करते हुए नजर आती हैं। इसके अलावा शो में एक बड़ा ट्विस्ट भी आने वाला है। चलिए जानते हैं इसके बारे में।

अरमान पर भड़के पर नानू

चैनल ने शो का एक छोटा सा वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखा जा सकता है कि मनीष गोयनका यानी पर नानू अरमान पर भड़कते हुए नजर आ रहे हैं। उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि हम कौन सा चोर, डाकू की बारात लेकर आए थे, जो वो हमारी शक्ल देख कर डर कर भाग गई। इसके बाद दादीसा बीच में आती हैं और कहती हैं कि मनीष जी दोनों परिवारों की तरफ से उसके ऊपर दवाब था। फिर मनीष गोयनका भड़क जाते हैं और कहते हैं कि आपके कितने डबल स्टैंडर्ड है।

TV Adda: ‘नहीं मिला बिग बॉस 18 का विनिंग अमाउंट’, विनर करणवीर मेहरा ने किया बड़ा खुलासा, चैनल को लेकर कही ये बड़ी बात

अभीरा ने इस घर में एडजस्ट होने की कितनी कोशिश की, लेकिन जब वो अरमान से अलग हो रही थी, तब वो गलत थी आपकी नजर में और चारु हम सबको यहां इक्कठा करके मंडप छोड़ कर चली गई, तो वो बेचारी है। चारु भी अपने इस भाई की तरह निकली।

अभीरा ने किया अरमान को सपोर्ट

इसके बाद अभीरा, अरमान को सपोर्ट करती हैं और कहती है कि आप इस मामले में अरमान को क्यों घसीट रहे हैं पर नानू। मुझे इसकी तरफदारी करने की जरूरत भी नहीं पड़नी चाहिए पर नानू। अरमान को भाई से (अभीर) लाख दिक्कतें हैं, लेकिन उसके बावजूद इसने ही सभी को शादी के लिए मनाया। इसने कियारा से बात की और हमने तय किया था कि हम अपनी शादी का असर चारु और भाई की खुशियों पर नहीं आने देंगे। इस मामले में किसी की कोई गलती नहीं है तो आप किसी पर इल्जाम न लगाए।

शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट

इसके बाद शो में देखने को मिलेगा कि अरमान को अपनी असली मां शिवानी के बारे में पता चल जाता है, जिनका ख्याल अभी तक आरके नाम का एक शख्स रख रहा था। जब अरमान अपनी असली मां शिवानी को वहां से ले जाने की जिद करता है, तो आरके उसके सामने एक शर्त रखता है कि उसे अपनी मां और अभीरा में से किसी एक को चुनना होगा। ऐसे में अरमान काफी सोचने के बाद अपनी मां को चुनता है। 

TV Adda: अलग-अलग टीवी शो में 11 बार भगवान शिव का किरदार निभा चुका है ये टीवी एक्टर, मिलिए उस अभिनेता से जिसके नाम है अनोखा रिकॉर्ड