Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लोगों के पसंदीदा शो में से एक है। फिलहाल शो में कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं और इसकी टीआरपी में भी इस हफ्ते गिरावट देखने को मिली है। पिछले हफ्ते यह शो नंबर 2 पर था और इस बार ये एक पायदान नीचे खिसक गया है। इसके लेटेस्ट ट्रैक की बात करें, तो शो में अभी अभीर का ट्रैक देखने को मिल रहा है कि कैसे अक्षरा-अभिमन्यु का बेटा लौट आया है। वहीं, अब वह घरवालों को ‘अभीरा-अरमान’ के बेटे का भी सच बता देगा।
‘दक्ष’ का होगा अन्नप्राशन
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में देखने को मिला था कि अभीरा और रूही दोनों ही मां बनने वाली होती हैं, लेकिन अभीरा के ‘बीएसपी’ की डेथ हो जाती और रोहित उसे अपना और रूही का बेटा दे देता है, लेकिन ये बात सिर्फ अरमान को पता है। वहीं, अभीरा ‘दक्ष’ को अपना ‘बीएसपी’ समझ कर ही प्यार करती है। अब इसमें देखने को मिल रहा है कि अभीरा और अरमान अपने परिवार के साथ मिलकर बच्चे की अन्नप्राशन की रस्म निभा रहे हैं। जहां पर सभी लोग मौजूद होते हैं और रूही-अभीरा का भाई अभीर भी वहां मामा बनकर रस्म निभाने आता है।
अभीर करेगा ‘दक्ष’ की मां का खुलासा
इसके बाद शो का अब एक प्रोमो देखने को मिल रहा है, जिसमें देखा जा सकता है कि अभीर बच्चे को पलने में से उठा कर उसकी मां के पास लेकर जाता है। वहीं, अभीरा अपनी बाहें खोले खड़ी होती है, लेकिन उसका भाई ये बच्चा रूही को दे देता है। ये देखकर सभी घर वाले चौंक जाते हैं। इसके बाद अभीर कहता है कि अगर किसी को बच्चे का सच जानना है, तो वह अरमान से पूछ सकते हैं। हालांकि, अरमान इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहते।
इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि ‘दक्ष’ रूही का नहीं, बल्कि अभीरा और अरमान का ही बीएसपी है। हालांकि, ये सच कैसे और कब सबके सामने आता है ये देखना बेहद दिलचस्प होने वाला है। बता दें कि अभीर अपनी बहन अभीरा से बहुत नफरत करता है। उसे लगता है कि उसकी वजह से उसकी मम्मा ‘अक्षरा’ उनसे दूर हो गई। इसके साथ ही रोहित ने भी अब अपने बच्चे पर हक जताना शुरू कर दिया है। ये खबर विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।