Yeh Rishta Kya Kehlata Hai Written Update: ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिल रहा है। दादीसा ने मान लिया है कि रोहित जिंदा नहीं है और उन्होंने रूही की मांग से सिंदूर भी मिटा दिया है। सभी चाहते हैं कि रूही दूसरी शादी करके अपना घर बसा ले। मगर रूही रोते हुए अपने कमरे में चली जाती है, अरमान उसे मनाने आता है, मगर रूही उसपे नाराजगी जताती है और कहती है कि आज वो जिस हालत में है उसकी वजह अरमान ही है।

इसके बाद अरमान का मूड ठीक करने के लिए अभीरा उसके लिए कपकेक लेकर आती है, मगर रूही के लिए परेशान अरमान उससे ठीक से बात नहीं करता, मगर अभीरा उसके मुंह में कपकेक डाल देती है और उससे कहती है कि रूही शादी करके घर बसा ले तो अच्छा रहेगा। रूही ये देख लेती है और दुखी होकर वहां से चली जाती है, अरमान रूही को देख लेता है और उसके पीछे जाता है। रूही नाराज होती है कि वो अभीरा के साथ मिठाई खा रहा है कि अब रूही की शादी होगी, मगर अरमान उसे सफाई देता है। अरमान रूही से ये भी कहता है कि कोई उसकी शादी की बात नहीं करेगा। मगर तभी अभीरा वहां आ जाती है और कहती है कि वो रूही की शादी क्यों नहीं करने देना चाहता है क्या वो नहीं चाहता कि रूही यहां से जाए। ये सुनकर अरमान के हाथ से ग्लास छूट जाता है और कांच बिखर जाता है, अभीरा आगे बढ़ती है मगर उसके पैर में कांच न चुभे इसलिए वो अभीरा को गोद में उठा लेता है, रूही ये देखकर परेशान होती है।

अभीरा जब अरमान का हाथ पकड़ती है तो रूही चीखकर अभीरा का नाम पुकारती है। वहीं अभीरा इस बात से हैरान है कि अरमान रूही के लिए इतनी ज्यादा फिक्र क्यों दिखाता है, माना कि वो उसका बेस्ट फ्रेंड है मगर अरमान रूही की हर बात मानता है।

दूसरी तरफ मनीष के दोस्त विकास का पोता मानव रूही की तस्वीर देखता है तो तुरंत शादी के लिए मान जाता है। देखना दिलचस्प होगा कि रूही और मानव की शादी होती है या नहीं?

आने वाले एपिसोड में दिखाएंगे कि अभीरा दादीसा के खिलाफ केस लड़ेगी, वहीं अरमान अपनी दादीसा के लिए केस लड़ेगा, इस तरह कोर्ट में अरमान और अभीरा आमने-सामने होंगे।