Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी का फेमस शो ये रिश्ता क्या कहलाता है एक बार फिर सुर्खियों में बना हुआ है। इस बार शो में दर्शकों को रूही और अभीरा की नहीं, बल्कि अभीर की स्टोरी देखने को मिल रही है। कुछ समय पहले ही शो में अभीर की एंट्री हुई है और अब उसका एक्सीडेंट हो गया है और ये एक्सीडेंट किसी और से नहीं बल्कि, अभीरा की सास विद्या से ही हुआ है। विद्या, अभीर को एक्सीडेंट के बाद बीच में ही छोड़कर चली जाती हैं। ऐसे में अब अभीरा आपने भाई की इस हालत के जिम्मेदार शख्स को ढूंढने में लग जाती है।

इसमें वह अपने ससुर माधव की हेल्प लेती हैं और उनसे कहती है कि वह अपनी टीम के साथ मिलकर उस शख्स का पता लगाए, जिसने अभीर की ऐसी हालत की है। दरअसल, एक्सीडेंट के बाद खबर आती है कि अभीर पैरालाइज हो गया है और इसके बाद पौद्दार हाउस में तहलका मच जाएगा।

Dhanashree and Chahal: तलाक की अफवाहों के बीच धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल ने एक-दूसरे को किया अनफॉलो, कभी साथ में खूब बनाते थे रील्स

माधव ने ढूंढा सबूत

शो में देखने को मिलेगा कि अभीरा के सिर में तेज दर्द होता है और अरमान उसकी चम्पी करता है, ताकि उसे थोड़ा अच्छा फील हो सके। दूसरी तरफ इंस्पेक्टर माधव को बताता है कि अभीर के हिट-एंड-रन केस में एक सुराग मिला है, जिसने उसे टक्कर मारी वह महिला थी, लेकिन वह कौन थी ये अभी पता नहीं चल पाया है। पुलिस उसे भी जल्द ही ढूंढ लेगी।

वहीं, जांच के दौरान माधव को एक वीडियो मिलता है, जिसमें उसे एक पायल दिखाई देती हैं और फिर माधव को याद आता है कि ये पायल तो उसने विद्या को दी थी। वीडियो देखने के बाद अरमान के पिता काफी परेशान हो जाते हैं और उन्हें लगता है कि विद्या भी इस केस से जुड़ी हुई है। तभी विद्या सीढ़ियों से उतरते समय लड़खड़ा जाती है और माधव उनकी हेल्प के लिए आते हैं।

इस दौरान विद्या अपने पति को सारी सच्चाई बता देती है कि ये एक्सीडेंट उसकी वजह से हुआ है और कैसे हुआ। वहीं, दूसरी तरफ मनीषा आकर अभीरा को 8 दिन के अल्टीमेटम के बारे में सब कुछ बता देती हैं। बताया जा रहा है कि जल्द ही शो में अभीरा को भी अभीर के एक्सीडेंट के बारे में सब पता चल जाएगा और वह विद्या को जेल भेजने के लिए कहेगी। ऐसे में अब अरमान और अभीरा का रिश्ता क्या मोड़ लेगा ये देखना होगा।

OTT Adda: लंबा इंतजार 2025 में हो जाएगा खत्म, ‘पंचायत 4’ से ‘मटका किंग’ तक, इस साल ये 8 वेब सीरीज ओटीटी पर मचाएंगी धमाल