Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी का फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले कई सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इसके हर एपिसोड को लोग खूब प्यार देते हैं और यही वजह है कि राजन शाही का ये शो पिछले 15 सालों से चल रहा है। अब इसके लेटेस्ट एपिसोड में दर्शकों को खूब ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिलने वाला है। इसके बीते दिन वाले एपिसोड में देखने को मिला कि चारु और अभीर गायब हो जाते हैं और दोनों परिवारों के बीच तनाव वाला माहौल हो जाता है।
इसके बाद जब चारु पोद्दार हाउस वापस आएगी, तो उसके पिता उससे पूछते हैं कि अभीर ने उसके साथ को कुछ गलत तो नहीं किया। ऐसे में चारु कहती है कि नहीं अभीर उसे बस रास्ते में मिल गया था। हालांकि, बाद में अभीर सच बता देता है कि चारु उससे मिलने आई थी और उसे आखिरी बार यह बताने आई थी कि अब उनका कुछ नहीं हो सकता। इसके बाद अभीर सब के सामने कियारा को शादी के लिए प्रपोज कर देगा। सिर्फ इतना ही नहीं, कियारा भी अभीर से शादी के लिए हां कह देगी।
हालांकि, बाद में शो में चारु और अभीर की ही शादी देखने को मिल सकती है। अब शो का यह ट्रैक देख कर लग रहा है कि राजन शाही एक बार फिर शो में वहीं पुरानी कहानी दोहरा सकते हैं, जो उन्होंने सालों पहले लोगों को दिखा दी है। दरअसल, एक बार फिर शो में दो बहनों के बीच अनबन देखना इस शो की पुरानी पहचान है। पहले देखने को मिला था कि अक्षरा और आरोही को एक ही लड़के अभिमन्यु से प्यार हो जाता है।
हालांकि, बाद में शादी अक्षरा और अभिमन्यु की होती है, लेकिन आरोही के मन में कहीं न कहीं अपने बहन के लिए कड़वाहट आ जाती है। इसके बाद दूसरी स्टोरी ये है कि हमेशा लीड एक्ट्रेस की ननद ही अपने भाभी के भाई से शादी करती है और ये ट्रैक इसकी दूसरी जनरेशन से देखने को मिला रहा है। अब एक बार फिर इसी कहानी के साथ मेकर्स शो को आगे बढ़ा रहे हैं।