YRKKH Upcoming Episode: छोटे पर्दे के फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस समय काफी उथल-पुथल मची हुई है। एक तरफ अभीरा-अरमान का रिश्ता टूटने की कगार पर है, तो वहीं दूसरी तरफ शो में नए प्रेम कहानी जल्द ही लोगों को देखने को मिल सकती है। ये दूसरी लव स्टोरी चारु और अभीर की होने वाली है। हालांकि, राजन शाही के इस शो में अगर ये वाला ट्रैक लोगों देखने को मिलता है, तो दर्शक अब इससे बोर हो गए हैं, क्योंकि इससे पहले भी मेकर्स ये कहानी शो में दिखा चुके हैं।
लोगों को पता है आगे की कहानी
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस समय देखने को मिल रहा है कि चारु, अभीर के खिलाफ केस लड़ रही हैं, जिससे उन दोनों के बीच काफी लड़ाई भी होती है। वहीं, इसी बीच कियारा, चारु को एक कैफे में लेकर जाती है, जहां अभीर गाना गा रहा था और लड़कियां अभीर को गुलाब देती है और उसके साथ सेल्फी लेती है। इसके बाद अभीर वो गुलाब ले जाकर चारु के पास जाता है, लेकिन वो उन्हें चारु को न देकर कियारा को दे देता है, जिससे चारु चिड़ जाती और कैफे से चली जाती है।
ऐसे में अब दर्शकों का कहना है कि राजन शाही के इस शो में एक बार फिर पुरानी कहानी का ट्रैक ही लोगों को देखने को मिलने वाला है। आगे चलकर चारु और अभीर को एक-दूसरे से प्यार हो जाएगा और दोनों परिवार में इसे लेकर काफी बवाल भी करेंगे। वहीं, कुछ लोगों का कहना है कि शो में चारु, अभीर और कियारा के बीच लव ट्राएंगल भी देखने को मिल सकता है, जिस तरह से गायु, कार्तिक और नायरा के बीच देखने के मिला था।
यहां तक कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की हर जनरेशन में ये कहानी लोगों को देखने को मिली है कि ननद, भाभी के भाई से प्यार करने लगती है और बाद में उनकी शादी हो जाती है। दूसरी जनरेशन में देखने को मिला था कि कार्तिक की बहन कीर्ति को अपनी भाभी नायरा के भाई नक्ष से प्यार हुआ था। फिर उनकी शादी हो गई।
इसके बाद तीसरी जनरेशन में अभिनव की बहन मुस्कान को अपनी भाभी अक्षरा के भाई कायरव से प्यार होता है और उनकी भी शादी हो जाती है। अब यही कहानी चौथी जनरेशन में भी लोगों को जल्द ही देखने को मिलने वाली है कि अरमान की बहन चारु को अपनी भाभी अभीरा के भाई अभीर से प्यार होगा।