Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ जनवरी 2009 को शुरू हुआ था, और अब शो में चौथे जेनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है। हिना खान और करण मेहरा ने अक्षरा और नैतिक के रोल में शो की शुरुआत की थी, और अब शो में अक्षरा की चौथी पीढ़ी की कहानी दिखाई जा रही है। मगर लोगों को शिकायत इस बात की है कि जेनरेशन बदल जाती है मगर स्टोरीलाइन वही रहती है। एक ऐसा ही ट्रैक है जो शो में हर पीढ़ी में दिखाया जा रहा है, वो है लीड एक्ट्रेस के मां न बन पाने का ट्रैक।

हिना खान ने जब अक्षरा का रोल निभाया था तब उसमें मिसकैरेज दिखाया गया था, मगर उसकी बेटी नायरा, फिर नायरा की बेटी अक्षरा और अक्षरा की बेटी अभीरा का जो ट्रैक है बिल्कुल यही है।

नायरा ने बताया था वो नहीं बन सकती मां

आपको याद होगा जब नायरा अपने घरवालों को बताती है कि वो कभी मां नहीं बन सकती है। सास-ससुर, दादी सास, पिता, चाची और अपनी दादी के सामने नायरा आकर कहती है कि उसके मां बनने के चांस बहुत कम हैं। सब दुखी हो जाते हैं, मगर फिर नायरा प्रेग्नेंट होती है और एक बेटी को जन्म देती है। उस बेटी की पैदा होते ही मौत हो जाती है। मगर फिर नायरा गोवा में कायरव को और बाद में अक्षरा को जन्म देती है।

अक्षरा ने बताया वो और अभिमन्यु नहीं बन सकते पेरेंट्स

इसके बाद आती है अगली जेनरेशन। नायरा की बेटी अक्षरा अपने घरवालों को बताती है कि वो और अभिमन्यु कभी माता-पिता नहीं बन सकते हैं। उसके सास-ससुर, नाना-नानी, भाई सब वहीं मौजूद होते हैं और अक्षरा के लिए दुखी होते हैं। मगर फिर बाद में अक्षरा जुड़वा बच्चों के साथ प्रेग्नेंट होती है। एक बच्चे की पेट में ही मौत हो जाती है मगर एक बच्चा पेट में जिंदा होता है और उसी का अभीर के रूप में जन्म होता है। उसके बाद अक्षरा की शादी अभिनव से होती है और वो बेटी अभीरा को जन्म देती है।

अभीरा कभी नहीं बन सकेगी मां?

पीढ़ी 3 की बात करें तो अक्षरा की बेटी अभीरा अपने प्रेमी अरमान पोद्दार के साथ शादी के बंधन में बंध गई है। मगर शादी से पहले अरमान के घरवालों के सामने बड़ा राज़ खुल जाता है कि अभीरा भी कभी मां नहीं बन सकती है। अभीरा की सास विद्या सबके सामने अभीरा की रिपोर्ट बताती है और कहती है, ‘अभीरा कभी मां नहीं बन सकती।’ हालांकि इसमें कोई बड़ी बात नहीं कि आगे चलकर मेकर्स अभीरा को भी प्रेग्नेंट दिखाएं। वैसे भी अभीरा मां बनेगी तभी तो पीढ़ी आगे बढ़ेगी और अगली जेनरेशन की कहानी मेकर्स दिखाएंगे।

हालांकि लोगों का यही कहना है कि मेकर्स को नई स्टोरीलाइन पर काम करना चाहिए। बार-बार एक ही जैसा ट्रैक देखकर दर्शक बोर हो चुके हैं।