TV Adda: रोहित पुरोहित, गर्विता सधवानी और समृद्धि शुक्ला जैसे सितारों से सजा टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ की चौथी जेनरेशन की कहानी दिखाई जा रही है। अक्षरा शर्मा की बेटी अभीरा शर्मा ने अपने प्यार अरमान पोद्दार से शादी कर ली है। अरमान और रूही कभी प्यार के रिश्ते में थे और इस शादी से रूही टूट जाती है। अरमान की शादी से उसपर गहरा असर होता है और रूही के इस किरदार को निभाने में गर्विता सधवानी ने अपनी जान डाल दी। लोगों ने उनके काम को खूब पसंद किया। अब गर्विता सधवानी ने एक ऐसा पोस्ट किया है जिसने लोगों के मन में खलबली मचा दी है।

ये रिश्ता क्या कहलाता है से रूही और अरमान के बीटीएस वीडियो और पिक्चर्स शेयर करते हुए गर्विता ने लिखा है, ”अपनी भावनाओं के चरम पर ?
रूही के किरदार के इस फेज का सच में आनंद लिया, उसके सभी उतार-चढ़ावों के बीच, सभी प्यार और नफरत के बीच एक चीज स्थिर रही – मेरे अंदर का एक्टर हर दिन कुछ न कुछ सीखता है। पिछले दो एपिसोड के लिए जबरदस्त प्रतिक्रिया के लिए धन्यवाद । ‘रूहित’ परिवार तैयार हो जाओ ? और सब खुश हो जाओ हो गई ‘अभिमान शादी’ ?♥️

गर्विता के इस पोस्ट से लोग गेस कर रहे हैं कि कहीं गर्विता शो छोड़ तो नहीं रही हैं, कहीं रूही का किरदार मेकर्स खत्म तो नहीं करने वाले हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि अभिमान यानी कि अरमान और अभीरा की शादी के बाद हो सकता है कि रूही का किरदार पॉजिटिव हो जाए और रोहित पोद्दार संग रूही की लव स्टोरी शुरू हो। हालांकि ये सभी तो गेसेज हैं जो फैंस कर रहे हैं असल में क्या होता है ये तो मेकर्स ही बता सकते हैं।

ये रिश्ता क्या कहलाता है आप स्टार प्लस पर रात 9.30 बजे देख सकते हैं। इसके अलावा ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर भी ये शो आप देख सकते हैं। इस शो में अभीरा का रोल समृ्द्धि शुक्ला निभाती हैं वहीं अरमान का रोल रोहित पुरोहित और रूही के किरदार में गर्विता सधवानी दिखती हैं। ये शो साल 2009 में शुरू हुआ था, और 15 साल से चल रहा है। 15 साल पहले हिना खान और करण मेहरा शो के लीड एक्टर्स थे। हिना और करण ने अक्षरा और नैतिक का किरदार निभाया था। इसके बाद दूसरी जेनरेशन आई जिसमें शिवांगी जोशी नायरा और कार्तिक गोयनका के रोल में मोहसिन खान दिखे थे। वहीं तीसरी जेनरेशन में अक्षरा, आरोही और अभिमन्यु लीड रोल में थे, जिनका रोल प्रणाली राठौड़, करिश्मा और हर्षद चोपड़ा ने निभाया था।