Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: छोटे पर्दे का फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ काफी लंबे समय से टीवी पर राज कर रहा है। अभी तक दर्शकों को इसमें तीन जनरेशन की कहानी देखने को मिल चुकी है और अब चौथी जनरेशन की स्टोरी चल रही है, जिसमें भी काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं। इस शो की कहानी के साथ-साथ लोगों ने इसके कलाकारों को भी खूब प्यार दिया है। हाल ही में इस शो को लेकर खबर आई थी कि इसमें 6 साल का लीप देखने को मिलने वाला है।

अब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो को लेकर एक और बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसे सुनने के बाद फैंस थोड़ा हैरान हो सकते हैं। दरअसल, शो के कई कैरेक्टर्स इसे अलविदा कहने वाले हैं, जिसमें से एक लीड स्टार का नाम तो कन्फर्म हो गया है और इसके अलावा लीप के बाद इसमें कई नए चेहरे भी देखने को मिलेंगे।

भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच क्यों वायरल हो गया आमिर खान का तुर्की वाला वीडियो

लीड स्टार ने कहा अलविदा

फिलहाल इस शो की कहानी अरमान-अभीरा और रूही के इर्द-गिर्द घूम रही है। ऐसे में इनमें से एक स्टार शो छोड़ने वाला है। वह कोई और नहीं, बल्कि ‘रूही’ का किरदार निभा रहीं गर्विता सिधवानी हैं। हाल ही में गर्विता ने खुद इस बात को कन्फर्म भी किया है। दरअसल, इंडिया फोरम से बात करते हुए गर्विता ने कहा, “हां, मैं अब शो का हिस्सा नहीं रहूंगी, क्योंकि स्टोरी आगे बढ़ रही है।

‘रूही’ अब कम से कम अगले कुछ महीनों तक आपकी स्क्रीन पर मौजूद नहीं रहेगी। अभी के लिए यह एक टेंपरेरी एग्जिट होगा और कुछ महीनों में शो में मेरी वापसी की संभावनाएं हैं। हालांकि, सब कुछ स्टोरी पर निर्भर करता है, तो देखते हैं क्या होता है।”

नई कहानी देखने को मिलेगी: गर्विता

इसके आगे गर्विता ने कहा, “मुझे खुशी है कि दर्शकों को एक बिल्कुल नई कहानी देखने को मिलेगी और मैं शो के आगे बढ़ने के लिए सभी को शुभकामनाएं देना चाहती हूं।” वहीं, रूही ने अपने सफर के बारे में भी बात की। एक्ट्रेस ने कहा, “यह एक खूबसूरत सफर रहा है और मैं इसे किसी और तरह से नहीं चाहती थी। रूही मेरे लिए एक बेहद खास किरदार है और उसका विकास उल्लेखनीय रहा है।”

नए शो में दिखाई देंगी रूही?

इसके आगे जब एक्ट्रेस से पूछा गया कि क्या इन कुछ महीनों के अंतराल में वह कोई नया शो करेंगी, अगर उन्हें ऐसा कोई शो ऑफर किया जाता है। इस पर एक्ट्रेस ने कहा, “अभी इस पर टिप्पणी करना जल्दबाजी होगी। यह इस बात पर निर्भर करता है कि कुछ महीनों के बाद क्या होता है, देखते हैं।” वहीं, लीप के बाद की कहानी क्या होने वाली है। इसे पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें