राजन शाही के फेमस टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। हालिया एपिसोड में मेकर्स अभिरा और रूही की प्रेग्नेंसी की स्टोरी दिखा रहे हैं, जहां रूही का एक्सीडेंट हो जाता है और उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है। इसके बाद अभिरा को भी दर्द शुरू हो जाते हैं और उसे भी अस्पताल लेकर आया जाता है, लेकिन दोनों बहू में से डॉक्टर रूही के बच्चे को बचा पाते हैं और अभिरा का बच्चा दुनिया में आने से पहले ही दम तोड़ देता हैं।
बता दें कि राजन शाही के इस शो की ये कहानी कोई नई नहीं है, बल्कि उन्होंने अपनी ही पुरानी कहानी को फिर से दोहराया है। जी हां, इससे पहले भी वह शो के लीड रोल एक्ट्रेस के पहले बच्चे की डेथ दिखा चुके हैं। फिर चाहें वो अक्षरा हो या नायरा या फिर अक्षु और अब अभिरा।
/
मेकर्स ने दोहराई कहानी
फेमस टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में एक बार फिर दर्शकों को वही पुरानी कहानी फिर से देखने को मिली है, जो उन्होंने पिछली तीन जनरेशन के साथ भी होते हुए देखा था। सबसे पहले मेकर्स ने अक्षरा और नैतिक के पहले बच्चे की डेथ दिखाई।
इसके बाद दूसरी जनरेशन में यही चीज नायरा और कार्तिक के साथ भी हुआ। दोनों ने अपने पहले बच्चे को खो दिया। इसके बाद तीसरी जनरेशन अक्षरा और अभिमन्यु के साथ भी इसी स्टोरी को आगे बढ़ाया गया और अब मेकर्स ने फिर वही घिसी पीटी कहानी लोगों के आगे पेश कर दी है, जिसमें लीड एक्ट्रेस के बच्चे की मौत हो गई है।
पहले भी कर चुके हैं कॉपी
हालांकि, यह पहली बार नहीं है जब मेकर्स ने अपनी ही पुरानी कहानी को फिर से दिखाया हो। इससे पहले भी मेकर्स लीड एक्ट्रेस के मां न बन पाने वाले ट्रैक को दिखा चुके हैं। इस ट्रैक में पहले कहा जाता है कि लीड एक्ट्रेस मां नहीं बन पाएगी और फिर वही एक्ट्रेस शो बच्चों को जन्म देती है। अक्षरा, नायरा और अक्षु के साथ भी यही हुआ बाद में सभी ने सीरियल में दो-दो बच्चों को जन्म दिया।
वहीं, शो में परनानू का किरदार निभा रहे मनीष गोयनका भी पिछले काफी समय से शो का हिस्सा बने हुए हैं और उन्हें शो में 4 बार हार्ट अटैक भी आ गया है, लेकिन अभी भी वह जिंदा हैं। इस खबर को पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।