Yeh Rishta Kya Kehlata Hai New Promo OUT: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में अरमान पोद्दार और रूही पोद्दार का किरदार निभाने वाले एक्टर्स को शो से बाहर कर दिया गया और उनकी जगह दो नए सितारे आ चुके हैं। रोहित पुरोहित और गर्विता सधवानी अब अरमान और रूही का किरदार निभा रहे हैं। नए सितारों को प्रमोट करने के लिए मेकर्स ने नया प्रोमो जारी किया है। मगर प्रोमो में कुछ ऐसा था जिसे देखकर फैंस भड़क गए हैं।
प्रोमो में क्या है?
प्रोमो में दिखाया गया है कि अभीरा टूटा तारा देखकर सोचती है, ”कभी सोचा नहीं था ऐसा होगा कि ख्वाहिश है दिल से हाथ थाम लूं अपने खड़ूस कुमार अरमान का। वहीं रूही सोचती है, ”मेरी ख्वाहिश है कि अरमान पूरे घर के सामने हमारे रिश्ते का सच बताए, और मैं बन जाऊं मिसेज रूही अरमान पोद्दार।” वहीं अरमान सोचता है, ”मैं दिल से चाहता हूं रूही को उसका प्यार लौटाऊं लेकिन अभीरा के प्रति अपनी जिम्मेदारी भूल न जाऊं?”
पंडित जी कहते हैं पति-पत्नी आगे आएं और माता-रानी की आरती करें, अभीरा-अरमान आगे आते हैं तो रूही कहती है कि अगली बार हम ये रस्म साथ में करेंगे। अभीरा की जगह मैं होऊंगी ना?
कपिल शर्मा ने अर्चना पूरन सिंह को बताया लकी चार्म, सुनील ग्रोवर की फैन फॉलोइंग पर किया कमेंट
यहां देखिए प्रोमो:
क्यों भड़के फैंस?
अरमान प्रोमो में कहता है कि ‘दिल से चाहता हूं रूही को उसका प्यार लौटाऊं’ इसी बात पर फैंस भड़क गए हैं। लोगों का कहना है कि अभी भी वो रूही को उसका प्यार लौटाना चाहता है जबकि उसकी शादी अभीरा से हो चुकी है। वहीं वो अभीरा को जिम्मेदारी कहता है जबकि उसका पति है वो इस बात पर भी फैंस भड़के हैं। इससे पहले जब ये रिश्ता… में पुराना अरमान था तो वो रूही के ऑब्सेशन की वजह से उससे दूरी रखता था और उसे अपने छोटे भाई की पत्नी की तरह ही ट्रीट करता था, मगर नए अरमान में ये बदलाव देखकर फैंस निराश हैं।
‘और करो का बा का बा! अब आयी न अकल ठिकाने!’ ट्रोल हुईं नेहा सिंह राठौर तो मोदी सरकार पर किया कटाक्ष
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ स्टार प्लस पर सोमवार से रविवार तक रात साढ़े 9 बजे प्रसारित होता है।