YRKKH Upcoming Twist: फेमस टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में इस समय काफी उथल-पुथल मची हुई है। शो में 6 साल का लीप आ गया है और इसकी कास्ट में भी बदलाव हुआ है। अरमान और अभीरा एक-दूसरे से अलग हो गए हैं। वहीं, उनकी बेटी पूकी भी बड़ी हो गई है, जो अपने पिता अरमान के साथ रहती है। अब इसमें दर्शकों को एक बड़ा ट्विस्ट देखने को मिलने वाला है। मेकर्स ने इसका प्रोमो भी जारी कर दिया है।
शो में आएगा बड़ा ट्विस्ट
शो का एक प्रोमो सामने आया है, जिसमें देखने को मिला कि पूकी इस बात से अनजान की अभीरा उसकी मां है, वह उसे फोन मिलाती है और कहती है कि आप साड़ी वाली आंटी बोल रहे हो। इसके जवाब में अभीरा कहती है कि आपको आपकी मम्मा के लिए साड़ी चाहिए। फिर पूकी कहती है कि हां मैं उन्हें सरप्राइज देना चाहती हूं। अभीरा कहती है कि ऐसा है, तो बेटा मैं खुद आपको साड़ी देने आउंगी और सोचती है कि मेरी बेटी भी अब इतनी बड़ी होगी।
दीपिका पादुकोण ने दिखाए ‘नखरे’ तो तृप्ति डिमरी की चमकी किस्मत, इस फिल्म में प्रभास संग फरमाएंगी इश्क
इसके बाद अभीरा साड़ी देने पूकी और अरमान जहां रहते हैं, वहां जाती है। इसके बाद वह बैल बजाती हैं। तभी अरमान की आवाज आती है कि कौन है माहिरा (पूकी)। ये सुनने के बाद माहिरा कहती है सरप्राइज है पापा और गेट खोल देती है। दूसरी तरफ से अरमान आता है। हालांकि, वह अभीरा को देख पाएगा या नहीं ये अभी नहीं बताया गया है।
आरजे बना अरमान पोद्दार
बता दें कि अरमान पोद्दार हाउस छोड़ के अब आरजे बन गया है और अपनी बेटी के साथ कही और रहता है। वहीं, दूसरी तरफ विद्या, दादीसा और अभीरा एक साथ रहते हैं और साड़ी बेचने का काम करते हैं। इसके अलावा पोद्दार हाउस में अब बंसल का राज है और वहां का कर्ता-धर्ता कृष बन गया है।
कियारा और अभीर भी अलग हो गए हैं। वहीं, चारू और अभीर ने शादी कर ली है। अब आने वाले एपिसोड में देखना होगा कि मेकर्स अरमान-अभीरा और पूकी को आपस में कैसे मिलवाते हैं। इसके बाद क्या होता है।