Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही का फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ लोगों के पसंदीदा शो में से एक है। इस शो के अभी तक कई एपिसोड देखने को मिल चुके हैं और शो में अब चौथी जनरेशन की कहानी देखने को मिल रही है। ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कई स्टार्स आए और गए, कुछ ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई तो कुछ छा गए। चौथी जनरेशन में रूही, अरमान और अभीरा की कहानी लोगों को देखने को मिल रही है।
इस शो में रूही का किरदार पहले प्रतीक्षा होनमुखे निभा रही थीं। वहीं, अरमान का किरदार शहजादा धामी प्ले कर रहे थे, लेकिन बाद में राजन शाही ने उन्हें शो से निकाल दिया। इसके बाद रूही के रोल के लिए गर्विता साधवानी को चुना गया और अरमान के किरदार में रोहित पुरोहित नजर आए। अब प्रतीक्षा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह गर्विता की तारीफ करते हुए दिखाई दे रही हैं।
‘बिग बॉस 18’ फेम चुम दरांग ने मुंबई में खरीदा अपना घर, रूमर्ड बॉयफ्रेंड करणवीर मेहरा ने दी गुड न्यूज
प्रतीक्षा ने की गर्विता की तारीफ
दरअसल, प्रतीक्षा ने सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू दिया था, जिसमें उन्होंने शो और शो के नए किरदारों को लेकर बात की थी। एक्ट्रेस ने कहा, “मेरी जगह पर जो आई है, मतलब मुझे वो टैग आते रहते हैं, क्योंकि रूही-रूही जो है। मैंने हाल ही में उसका एक क्लिप देखा और वो अच्छा कर रही हैं।” इसके बाद उनसे पूछा गया कि मतलब आपको पसंद आया, तो उन्होंने कहा हां। इससे पहले भी हमारा महासंगम हुआ था ‘बातें’ के साथ। उस दौरान हम लोग मिले थे, तब हमारी बात हुई थी अच्छे से।
विवादों पर क्या बोलीं प्रतीक्षा
इसी इंटरव्यू में प्रतीक्षा से जब ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो के दौरान हुए विवादों को लेकर बात की गई, तो उन्होंने कहा कि वह अब इससे मूव ऑन कर गई हैं और उनके मन में किसी के लिए कोई नफरत नहीं है। एक्ट्रेस ने शेयर किया कि जब उन्हें उनके टर्मिनेशन के बारे में पता चला तो वह खूब रोईं थीं। उन्हें और शहजादा को 100 क्रू मेंबर के सामने निकाला गया था। हालांकि, उस दिन वह काम नहीं कर रही थीं। इसके साथ ही एक्ट्रेस ने अपने और शहजादा के रिलेशनशिप को भी गलत बताया।