स्टार प्लस के लोकप्रिय शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के मेकर्स इस वक्त बुरी तरह ट्रोल हो रहे हैं। पहले रूही और अरमान का किरदार निभाने वाले शहजादा धामी और प्रतीक्षा होनमुखे को रातों रात शो से बाहर करने की खबर सामने आने से फैंस शॉक्ड थे। अब YRKKH के नए प्रोमो ने सबको हिलाकर रख दिया है। जिसमें रूही और अरमान का रोमांस दिखाया गया है। इसे फैंस वाहियात बता रहे हैं।
दरअसल शो के नए प्रोमो के जरिए मेकर्स रूही और अरमान का किरदार निभाने वाले एक्टर्स का इंट्रोडक्शन कराना चाहते थे, लेकिन ये उलटा पड़ गया। प्रोमो में रूही और अरमान का रोमांस दिखाया गया है, जिसे देख शो के दर्शक काफी भड़क गए हैं। दोनों को एक दूसरे के काफी क्लोज आकर फूलों की होली खेलते दिखाया गया है। बता दें कि शो में अब रूही का किरदार गर्विता साधवानी और अरमान का किरदार रोहित पुरोहित निभाने वाले हैं।
यूजर्स के कमेंट्स
चैनल ने शो का नया प्रोमो शेयर किया है, जिसपर गुस्साए हुए फैंस कमेंट्स कर रहे हैं। भारगवी नाम की यूजर ने लिखा,”लगता है रिकॉर्ड बनाने के चक्कर में आपकी क्रिएटिव टीम के पास स्टोरी खत्म हो गई या इतने साल बाद टाइटल के बारे में सोच लिया, इसलिए ये रिश्ता… बकवास रिश्तों को प्रमोट कर रहा है।” ज्योति नाम की यूजर ने लिखा, “ये सीन YRKKH का हो ही नहीं सकता।” एक यूजर ने लिखा, “जेठ और भाभी का रोमांस दिखाकर क्या साबित करना चाहते हैं।” वहीं कुछ यूजर्स का कहना ये भी है कि ये केवल रूही की कल्पना है।
आपको बता दें कि ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ टीवी का सबसे अधिक समय तक चलने वाला शो है। ये शो साल 2009 में शुरू हुआ था। इसमें किरदारों का फेरबदल कर इसका नया सीजन शुरू कर दर्शकों को हमेशा बांधकर रखा गया। कुछ समय पहले भी सीरियल में जेनरेशन लीप लाया गया था और लीड रोल अरमान पोद्दार के किरदार में शहजादा धामी को चुना गया था। रूही बिड़ला के किरदार में प्रतीक्षा होनमुखे और अभीरा के रोल में समृद्धि शुक्ला को लाया गया था।
अब अभीरा शो से गायब है और रूही-अरमान के किरदार निभाने वाले एक्टर्स को बदल दिया गया है। शो के दर्शक का ये भी कहना है कि अरमान को बदलना नहीं चाहिए था। अब देखना ये होगा कि क्या सच में रूही और अरमान की नजदीकियां बढ़ रही हैं या ये सच में रूही की कोई कल्पना है।