TV Adda: सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले 15 सालों से टीवी पर राज़ कर रहा है। इस सीरियल की शुरुआत अक्षरा और नैतिक की अरेंज मैरिज वाले प्यार से हुई थी और आज शो की चौथी पीढ़ी की कहानी दिखाई जा रही है। जब सीरियल बहुत लंबे समय से चलता है तो कई ऐसी गलतियां मेकर्स कर जाते हैं जो फैंस तुरंत पकड़ लेते हैं। ऐसी ही एक चीज हुई है ‘ये रिश्ता…’ में जिसे लेकर सोशल मीडिया पर खूब मीम बन रहे हैं।
सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है की दूसरी जनरेशन में मनीष गोयनका की एंट्री हुई थी। मनीष गोयनका कार्तिक के पिता के रोल में इंट्रोड्यूस हुए थे, और अब शो की चौथी पीढ़ी चल रही है मगर वो अभी भी परनाना के रोल में शो में बने हुए हैं। इस बीच शो की कहानी में उन्हें 4 बार हार्ट अटैक आया और जिन लोगों ने उनकी सेवा की वो सब एक-एक करके चल बसे मगर मनीष गोयनका अभी भी जिंदा हैं। आइए आपको बताते हैं उन्हें कब-कब हार्ट अटैक आया और किसने-किसने उनकी सेवा की।
मनीष गोयनका को पहला हार्ट अटैक आया जब दूसरी जनरेशन की कहानी चल रही थी, कार्तिक और नायरा ने उनकी देखभाल की। बाद में शो की कहानी आगे बढ़ी और कार्तिक-नायरा की मौत हो गई मगर मनीष गोयनका तीसरी जनरेशन में भी नजर आएं।
तीसरी जनरेशन में नायरा-कार्तिक की बेटी अक्षरा की कहानी दिखाई जाती है, जिसकी शादी डॉक्टर अभिमन्यु बिड़ला से होती है। तीसरी जनरेशन में मनीष गोयनका को दूसरी बार हार्ट अटैक आता है और अक्षरा और अभिमन्यु उनकी देखभाल करते हैं। सीरियल आगे बढ़ता है और अक्षरा और अभिमन्यु दोनों की मौत हो जाती है और शो की चौथी पीढ़ी आ जाती है।
अब कहानी अक्षरा की बेटी अभीरा और अरमान की चल रही है। चौथी पीढ़ी में मनीष गोयनका को हार्ट अटैक आता है और अभीरा और उसका पति अरमान (शहजादा धामी) उनकी देखभाल करते हैं, मगर इस हार्ट अटैक के बाद शहजादा धामी रिप्लेस हो जाते हैं और नए अरमान के रूप में रोहित पुरोहित की एंट्री होती है।
शो में मनीष गोयनका को चौथा हार्ट अटैक आता है और अभीरा के साथ नया अरमान उनकी देखभाल करते हैं। ऐसे में फैंस खूब मजाक बना रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करके लिखा है, ‘लोग हार्ट अटैक से डरते हैं, हार्ट अटैक मनीष गोयनका से डरता है।’ एक यूजर ने लिखा, ‘3 हार्ट अटैक के बाद इंसान ऊपर पहुंच जाता है और मनीष गोयनका अगले दिन अभिमान की संगीत में पहुंच गया।’ वहीं एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है, ‘और इसी के साथ मनीष गोयनका की उम्र होती है 150 साल।’