Yeh Rishta Kya Kehlata Hain: छोटे पर्दे का फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले 15 सालों से टीवी पर राज कर रहा है। राजन शाही के इस शो में अब चौथी जनरेशन की कहानी देखने को मिल रही है, जिसमें मेकर्स दर्शको को अरमान, अभिरा और रूही की स्टोरी दिखा रहे हैं। साल 2009 में शुरू हुए इस शो में सबसे पहले हिना खान और करण की जोड़ी देखने को मिली थी, जिन्होंने अक्षरा-नैतिक का किरदार निभाया था।

फिर शो की कहानी आगे बढ़ती गई और इसमें अगली जनरेशन की नई स्टोरी देखने को मिली। इस दौरान कई सेलेब्स शो से बाहर हुए, तो कुछ की इसमें एंट्री भी हुई। दूसरी जनरेशन में ‘गोयनका’ परिवार ने शो में एंट्री ली, जिसमें सचिन त्यागी समेत कई कलाकार दिखाई दिए। सचिन त्यागी ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में मनीष गोयनका का किरदार निभाया। सीरियल में चौथी जनरेशन आ गई है, लेकिन मनीष गोयनका अभी भी शो का हिस्सा है।

अब मनीष गोयनका यानी सचिन त्यागी ‘परनाना’ का किरदार निभा रहे हैं, इस एक ही शो में उन्होंने अभी तक 5 बार कन्यादान कर दिया है। जिन-जिन लोगों का उन्होंने कन्यादान किया वह शो में स्वर्ग सिधार गए हैं, लेकिन परनाना बने मनीष अभी भी जिंदा हैं। चलिए जानते हैं कि उन्होंने किन-किन का कन्यादान अभी तक शो में किया है।

सबसे पहले मनीष गोयनका ने शो में अपनी बेटी कीर्ति का कन्यादान किया, जब शो की कहानी आगे बढ़ी तो कीर्ति-नक्ष को शो से गायब कर दिया है। इसके बाद उन्होंने दूसरा कन्यादान नाइरा और कार्तिक का किया। कुछ समय बाद मेकर्स ने शो में उनकी भी मौत दिखा दी। सीरियल में मनीष गोयनका ने तीसरा कन्यादान अभिमन्यु और अक्षरा का किया, उनकी भी स्टोरी आगे बढ़ने के साथ ही मौत हो गई।

फिर मनीष गोयनका और स्वर्णा ने रूही और रोहित का कन्यादान किया, ये दोनों ही किरदार को मेकर्स ने रिप्लेस कर दिया। अब लास्ट में परनाना ने ‘अभिरा और अरमान का कन्यादान किया है। ऐसे में यह देख कर फैंस अब सोशल मीडिया पर इसका वीडियो शेयर कर काफी मजाक बना रहे हैं।

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि छठा कन्यादान वो अभिरा की बेटी का करेंगे और सातवां कन्यादान अभिरा की दूसरी बेटी का करेंगे। एक अन्य यूजर ने लिखा कि कहते हैं कन्यादान करना पुण्य का काम होता है, लेकिन मनीष और स्वर्णा ने तो पुण्य को किडनैप कर लिया है।