Hina Khan Breast Cancer Awareness: छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपनी पहचान बना चुकीं एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी बीमारी को लेकर सुर्खियों में रही हैं। इसी साल उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए यह जानकारी शेयर की थी कि वह स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। इसके बाद उन्होंने समय-समय पर अपनी हेल्थ अपडेट फैंस को दी और साथ ही प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी चीजें भी शेयर की।
एक्ट्रेस ने गंभीर बीमारी से जूझने के बाद भी हार नहीं मानी और लगातार काम करना जारी रखा। हालांकि, क्या आप जानते हैं कि एक बार उन्होंने अपने फेमस शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में भी इस बीमारी को लेकर लोगों को जागरूक किया था। उस समय ‘नैतिक’ ने ‘अक्षरा’ को खास सलाह भी दी थी, जिसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
ब्रेस्ट कैंसर को लेकर किया जागरूक
हिना खान ने साल 2009 में राजन शाही के टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो में एक्ट्रेस ने ‘अक्षरा’ का किरदार निभा कर घर-घर में अपनी पहचान बनाई और आज भी उनके बहुत से फैंस उन्हें इसी नाम से जानते हैं। ‘ये रिश्ता…’ के एक एपिसोड में देखने को मिला था कि ‘नैतिक’ बने करण मेहरा ‘अक्षरा’ को एक न्यूज पेपर दिखाते हुए कहते हैं कि ये देखिए अक्टूबर का महीना है और ब्रेस्ट कैंसर अवेयरनेस का प्रोग्राम है।
इसके बाद ‘नैतिक’ कहते हैं कि कैसे आप लेडीज घर में हर सदस्य की छोटी से छोटी बात का ध्यान रखती हैं, लेकिन कभी अपनी सेहत का ध्यान नहीं रखती। ऐसे में वह अपनी वाइफ के लिए अपॉइंटमेंट फिक्स करते हैं और उन्हें चेकअप के लिए भेजते हैं। इसके बाद यह भी कहते हैं कि जितना हो सके, ज्यादा से ज्यादा लेडीज को इसके बारे में आप बता दीजिए। बता दें कि अब हिना खान असल लाइफ में भी स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं, तो उनका यह वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
उनके इस वीडियो पर फैंस अपने-अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है कि बताओ इस सीरियल की लाइन सच हो गई। एक अन्य ने लिखा कि यह सच में हुआ। वहीं, कुछ लोगों ने एक्ट्रेस के जल्द ठीक होने की दुआ भी की। वहीं, शो में अब चौथी जनरेरशन की कहानी देखने को मिल रही है, जिसमें राजन शाही अपनी पुरानी कहानी को ही फिर से दोहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। पूरी खबर यहां पर पढ़ें।