Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: स्टार प्लस के फेमस शो में से एक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले 15 सालों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है। इसके एक-एक किरदार ने लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। फिर चाहें वो ‘अक्षरा’ हो या फिर ‘अभीरा’-‘रूही’। शो की कहानी इन 15 सालों में काफी बदल गई है।
अभी इसमें तीन जनरेशन की स्टोरी देखने को मिल चुकी है और चौथी जनरेशन की कहानी चल रही है, वो भी लोगों को खूब पसंद आ रही है। वहीं, इस शो में कई ऐसे लीड स्टार्स रहे हैं, जिन्होंने शो में एक नहीं बल्कि दो बार शादी की है। फिर चाहें वो ‘कार्तिक’ हो या उनकी बेटी ‘अक्षरा’ हो। चलिए जानते हैं इनके बारे में।
अक्षरा के ससुर
शो की शुरुआत में हिना खान ने ‘अक्षरा’ का किरदार प्ले किया था। इसमें उनकी सास ‘गायत्री सिंघानिया’ का रोल सोनाली ने प्ले किया था। राजन शाही के इस शो में देखने को मिला था कि कैसे एक सीन में उनकी डेथ हो जाती है और उसके कुछ समय बाद अक्षरा के ससुर राज शेखर सिंघानिया दूसरी शादी करते हैं। फिर शो में उनकी दूसरी पत्नी का किरदार देवयानी यानी क्षिति ने प्ले किया।
कार्तिक गोयनका
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कार्तिक गोयनका का किरदार मोहसिन खान ने निभाया था। वहीं, उनकी पत्नी का किरदार ‘नायरा’ यानी शिवांगी जोशी ने प्ले किया था। बता दें कि राजन शाही के इस शो में कार्तिक के किरदार की दो शादी हुई थी, पहले उन्होंने नायरा से शादी की और फिर उनकी लाइफ में सीरत की एंट्री हुई। कार्तिक-नायरा की बेटी ‘अक्षरा’ थी और फिर कार्तिक-सीरत की बेटी ‘आरोही’ हुई।
अक्षरा की भी हुई दो शादी
वहीं, तीसरी जनरेशन में कार्तिक-नायरा की बेटी ‘अक्षरा’ का किरदार निभाने वाली इस एक्ट्रेस की भी दो शादी हुई थी। पहले शो में अक्षु और अभिमन्यु की जोड़ी देखने को मिली थी। इसके बाद शो की कहानी पलटी, जहां उन्होंने अभिनव से शादी की। वहीं, शो में अभिमन्यु-अक्षु के बेटे अभीर है, तो अक्षु-अभिनव की बेटी अभीरा हैं, जिनकी कहानी चौथी जनरेशन में देखने को मिल रही है।
कीर्ति
मोहिना कुमारी ने ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में कीर्ति का रोल प्ले किया था। वह शो में कार्तिक की बहन और नक्ष सिंघानिया की पत्नी बनती हैं। वहीं, नक्ष से शादी करने से पहले कीर्ति आदित्य बंसल की पत्नी होती है, लेकिन शो में दोनों के बीच कुछ ठीक नहीं होता और वह तलाक ले लेती हैं।
परनानु ने भी की दो शादी
लंबे समय से शो में परनानु ‘मनीष गोयनका’ का किरदार निभा रहे सचिन त्यागी ने भी शो में दो शादियां की हुई है। उनकी पहली पत्नी सौम्या होती हैं और उनकी मौत के बाद वह स्वर्णा से शादी करते हैं, जो शो में अभी परनानी का किरदार निभा रही हैं। बता दें कि मनीष इस शो में पांच बार कन्यादान कर चुके हैं और उन्होंने जिसका भी शो में कन्यादान किया है वह सभी स्वर्ग सिधार चुके हैं, लेकिन मनीष अभी तक शो में जिंदा हैं। इस खबर को विस्तार से पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।