राजन शाही के मशहूर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में चौथी पीढ़ी की कहानी दिखाई जा रही है। मगर शो में इन दिनों ऐसे ट्विस्ट एंड टर्न्स आ रहे हैं कि मेकर्स पर फैंस को गुस्सा आ रहा है। दरअसल अभीरा और रूही की कहानी बिल्कुल वैसी ही चल रही है जैसी नायरा और कीर्ति की कहानी थी। आपको याद होगा दूसरे जेनरेशन में नायरा और कार्तिक का बच्चा पैदा होते ही मर जाता है, कीर्ति कोमा में चली जाती है और नायरा की हालत इतनी खराब रहती है कि कार्तिक उसे बचाने के लिए झूठ बोलता है और कीर्ति के बच्चे को नायरा का बच्चा बताकर उसे सौंप देता है। बाद में नायरा को सच पता चलता है और वो कीर्ति का बच्चा उसे वापस कर देती है। अब कुछ ऐसी ही कहानी चौथी पीढ़ी में दिखाई जा रही है।
रोहित ने दिया अभीरा को अपना बच्चा
जहां अभीरा का बच्चा पैदा होते ही मर जाता है और रोहित अपना और रूही का बच्चा अभीरा को दे देता है। हालांकि अरमान इस बात के खिलाफ है मगर रोहित जिद करता है और वो अभीरा को बच्चा दे देता है। अभीरा अरमान से पूछती है कि हमारा बच्चा तो प्रीमैच्योर था तो उसे NICU में क्यों नहीं रखा गया? मगर रोहित बात संभालते हुए कहता है कि वो स्ट्रॉन्ग बेबी है। अभीरा इसके बाद रोहित और अरमान को कमरे से बाहर भेज देती है और कहती है कि उसे अपने बेबी के साथ कुछ समय बिताना है। बाहर आकर रोहित अरमान को समझाता है कि उसे परेशान नहीं होना चाहिए। रोहित कहता है कि आप और भाभी भी हमारे बच्चे के लिए उत्साहित थे, मगर वो अकेला बच्चा नहीं संभाल सकता है।
कोमा में गई रूही
आपको बता दें, बच्चे को जन्म देने के बाद रूही कोमा में चली गई और इसलिए रोहित अरमान से कहता है कि अगर अभीरा उसका बच्चा ले लेगी तो बच्चे को मां मिल जाएगी। आप तो जानते हैं कि बिना मां के बच्चा होना कैसा फील होता है, रोहित की बातों से अरमान फिर भी कन्विंस नहीं होता है। तभी वहां मनीष गोयनका आ जाते हैं और अरमान और रोहित को परेशान देखते हैं। वो समझ पाते पूरा मामला उससे पहले ही वहां उनकी पत्नी आ जाती है और रूही के बारे में बात करने लगती हैं।
फैंस को आया गुस्सा
राजन शाही के शो के इस ट्रैक पर फैंस को गुस्सा आ रहा है। लोगों का कहना है कि रूही से हर बार सारी खुशियां क्यों छीन ली जाती हैं? पहले उसकी मां, फिर प्यार और अब बच्चा। एक यूजर ने गुस्सा जाहिर करते हुए लिखा है- क्या बकवास स्क्रिप्ट है मेकर्स की, माना कि अभीरा के साथ गलत हुआ, इसका मतलब ये तो नहीं कि मेकर्स रूही से सीरियल में सब कुछ छीने, पहले उसे उसका प्यार नहीं मिला और अब उसका खुद का पैदा किया बच्चा वो भी छीन रहें। मां कैसी भी हो पर एक मां से उसके बच्चे को नहीं चुराना चाहिए। एक यूजर ने लिखा- नायरा-कीर्ति वाला सीन रिपीट कर रहें मेकर्स। एक यूजर ने लिखा है- रूही की सब चीज अभीरा ले लेती है असली विलेन तो यही है। एक यूजर ने लिखा है- रूही से बेबी नहीं छीनना चाहिए। वहीं एक यूजर ने लिखा, ये सच में बकवास है। रोहित रूही के साथ ऐसा कैसे कर सकता है, उम्मीद करता हूं कि रूही को होश आए तो उसे याद रहे कि उसका बच्चा जिंदा था और वो डीएनए टेस्ट के लिए बोले। हर बार बेचारी रूही क्यों सफर करे? यहां पढ़िए कैसे ये रिश्ता क्या कहलाता है कि हर लीड किरदार के पहले बच्चे की मौत हो जाती है।