Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले 15 सालों से छोटे पर्दे पर राज कर रहा है। इस शो में लोगों को अभी तक कई ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल चुके हैं। इसी के साथ सीरियल में तीन जनरेशन की कहानी दिखाई जा चुकी है और अब चौथे जनरेशन की कहानी चल रही है, जिसमें लोगों को अरमान, अभिरा और रूही की लाइफ से जुड़ी चीजें देखने को मिल रही हैं। फिलहाल शो में रूही और अभिरा की प्रेग्नेंसी का ट्रैक चल रहा है।
हालांकि, इस शो की कहानी लोगों को बोर कर रही है। साथ ही अब लोगों ने शो में एक बड़ी गलती पकड़ ली है, जिसके बाद उन्होंने ये रिश्ता क्या कहलाता है को सोशल मीडिया पर रोस्ट कर दिया है।
चेहरा वही किरदार नए
दरअसल, हाल ही में राजन शाही के इस शो में देखने को मिला कि अभिरा प्रेग्नेंट हैं और इस बात की जानकारी अभी किसी को भी नहीं है। ऐसे में वह एक इवेंट में शामिल होती हैं, जिसका हिस्सा अरमान भी है और वहां अभिरा को चक्कर आ जाते हैं और वह बेहोश हो जाती है। फिर वहां मौजूद लोग उसे देखते हैं, उन्हीं में से एक डॉक्टर भी होती हैं, जो अभिरा का चेक करती हैं।
तभी अरमान वहां आ जाता है और कहता है कि ये मेरी वाइफ हैं, इसे क्या हुआ है डॉक्टर। इसके बाद डॉक्टर अरमान को बताती हैं कि उसकी वाइफ मां बनने वाली है। अभी यही गलती लोगों ने पकड़ ली है। दरअसल, इस एपिसोड में जिसने डॉक्टर का किरदार निभाया है, वही कुछ समय पहले वकील की भूमिका में दिखाई दी थीं।
अगर आप भूल गए हैं, तो हम आपको बता दें कि ये डॉक्टर ही सालों पहले जब अभिरा के पिता अभिनव की मौत हुई थीं। उस समय इन्होंने वकील का किरदार निभाया था और अब वो शो में डॉक्टर बन गई हैं। ऐसे में यह चीज लोगों को रास नहीं आ रही है और उन्होंने मेकर्स की गलती पकड़ ली है।
अरमान लेगा ये बड़ा फैसला
जैसे ही अरमान को यह पता चलेगा कि अभिरा मां बनने वाली हैं और उसकी प्रेग्नेंसी में कॉम्पलिकेशन्स हैं। ऐसे में वह अभिरा को बच्चा अबॉर्ट करवाने के लिए कहेगा। हालांकि, वह ऐसा करने से मना कर देंगी।