Saloni Sandhu Quit Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही का पॉपुलर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ पिछले काफी समय से टीवी पर राज कर रहा है, लेकिन अभी तक शो के कई सितारे इसे बीच में ही छोड़ चुके है और कुछ को शो से बाहर कर दिया गया। अब इसी सीरियल में ‘चारु’ का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस सलोनी संधू ने भी शो को अलविदा कह दिया है। इसके हालिया एपिसोड में दर्शकों को ‘चारु’ की डेथ की खबर सुनने को मिलेगी।

वहीं, शो छोड़ने के बाद सलोनी ने सोशल मीडिया पर पहला पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने अपनी इस जर्नी के बारे में लिखा है। हालांकि, उनके फैंस थोड़े से निराश जरूर हो गए हैं, क्योंकि उन्हें ‘चारु’ और ‘अभीर’ की केमिस्ट्री काफी पसंद आने लगी थी। चलिए जानते हैं कि चारु ने अपने पोस्ट में क्या लिखा है।

‘आईल सावन’, शिव भक्ति में डूबे पवन सिंह, सावन के पहले सोमवार को गूंज उठा सिंगर का गाना बोलबम

सलोनी ने किया पहला पोस्ट

सलोनी संधू ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर एक पोस्ट किया। इसमें उन्होंने लिखा, “अलविदा कहना आसान नहीं है, लेकिन हर यात्रा का अंत होता है। चारु का किरदार निभाना मेरे लाइफ के सबसे खूबसूरत चैप्टर में से एक रहा है। मैंने अपनी आत्मा उसमें उड़ेल दी और बदले में उसने मुझे प्यार, ताकत, सीख और अनगिनत यादें दीं, जिन्हें मैं हमेशा अपने साथ रखूंगी।”

इसके आगे उन्होंने लिखा, “इस भूमिका के लिए मुझ पर भरोसा करने वाली पूरी टीम का शुक्रिया। मेरे सह-कलाकारों का भी, जो मेरा परिवार बन गए। मुझे हमारी हंसी, हमारी उथल-पुथल और वो खामोश निगाहें बहुत याद आएंगी जो सब कुछ कह देती थीं और दर्शकों को मेरी ताकत। चारु को अपने दिलों में जगह देने के लिए धन्यवाद।

सभी खूबसूरत फैन पेज को, हर एडिट, हर पोस्ट, हर उस पल के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया जहां आपने चारु को पहले से कहीं ज्यादा चमकदार बनाया। आपका प्यार मेरे लिए दुनिया से बढ़कर है। मैं सब कुछ री-शेयर और री-पोस्ट नहीं कर सकती, लेकिन मैंने आपके प्रयास देखे हैं और मैं उन्हें अपने दिल में संजोए रखती हूं।”

क्या है शो का लेटेस्ट ट्रैक?

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें, तो उसमें देखने को मिल रहा है कि अभीरा अपनी लाइफ में आगे बढ़ने का फैसला करती है और अंशुमन से शादी के लिए हां कह देती है। वहीं, अरमान और गीतांजलि की भी सगाई हो गई है। हालांकि, इसी बीच अरमान, अभीरा को फिर से प्रपोज करता है। वहीं, ये साथ आएंगे या नहीं ये तो आने वाले दिनों में पता चलेगा।

शादी के 22 साल बाद पति सूरज से अलग हुईं ‘पांड्या स्टोर’ एक्ट्रेस पल्लवी राव, बताया क्यों लिया फैसला