YRKKH Behind The Scenes Video: टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ फैंस के पसंदीदा सीरियल्स में से एक है। इस शो को ऑनएयर हुए 15 साल से ज्यादा का समय हो गया है और लोग इसे अभी भी उतना ही प्यार करते हैं, जितना पहले करते थे। यही वजह है कि ये शो हर बार टीआरपी लिस्ट की टॉप 5 में अपनी जगह बना ही लेता है। फिलहाल इसमें काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। एक तरफ अभीरा और अरमान के सामने मुश्किलें बढ़ती जा रही है। दूसरी तरफ अभीर अपनी शादी को लेकर काफी परेशान है।
दरअसल, अभीर, चारु से शादी करना चाहता था, लेकिन वो शादी वाले दिन कहीं गायब हो जाती है। जब ये बात गोयनका और पोद्दार परिवार को पता चलती है, तो हर कोई हैरान रह जाता है। हालांकि, अभीर को ये रास नहीं आता और वो गुस्से में कियारा से शादी कर लेता है। अब अभीर का किरदार निभा रहे एक्टर मोहित ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के सेट से एक बीटीएस यानी पर्दे के पीछे का वीडियो शेयर किया है, जिसमें चारु और कियारा लड़ते हुए नजर आ रही हैं।
अभीर के लिए भिड़ी चारु-कियारा
मोहित परमार ने बिहाइंड द सीन का एक फनी वीडियो शेयर किया है, जिसमें देखने को मिला कि अभीर (मोहित) कुर्सी पर बैठा हुआ है और चारु वहां पैर रखने की कोशिश करते हुए कहती हैं, हट न पैर रखने दे, लेकिन एक्टर उसे मना करते हैं। तभी कियारा, चारु से कहती हैं कि एक्सक्यूज मी तमीज से… पति से बात कर रही हो मेरे। ये सुनने के बाद चारु, कियारा को चुप रहने के लिए कहती हैं। फिर अभीर और कियारा मस्ती करते हुए चारु से कहते हैं कि अब अभीर जीजू बोल, जीजू।
वीडियो में आगे देखने को मिला कि ये सुनकर चारु कहती हैं, कभी मेरा हुआ करता था, तो कियारा कहती हैं अब मेरा है और चारु को अपना सिंदूर भी दिखाती हैं। जिस पर चारु कहती हैं कि ये मेरा है। इसके बाद बाकी कास्ट भी मस्ती करते हुए नजर आती है। वहीं, रूही का किरदार निभा रही एक्ट्रेस गर्विता भी क्लिप में नजर आती हैं। अब उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिस पर फैंस भी अपना-अपना रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं।
शो में चल रहा है ये ट्रैक
वहीं, ‘ये रिश्ता क्या कहलाता’ के मौजूदा ट्रैक की बात करें, तो फिलहाल इसमें देखने को मिल रहा है कि अरमान और अभीरा ने पोद्दार हाउस छोड़ दिया है। इसके बाद वह गैराज में काम करने लगता है। जैसे ही ये बात पोद्दार हाउस के लोगों को पता चलती है, तो फूफा सा उसे नीचा दिखाने की कोशिश करते हैं। अब शो में होली का ट्रैक देखने को मिलने वाला है।